विजय हजारे ट्रॉफी 2023: हिमाचल प्रदेश के अर्पित गुलेरिया ने 8 विकेट लेकर बनाए ये रिकॉर्ड्स
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी के 7वें राउंड में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज अर्पित गुलेरिया ने गुजरात क्रिकेट टीम के खिलाफ अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए 8 विकेट लिए। वह लिस्ट-A क्रिकेट में 8 विकेट लेने का कारनामा करने वाले भारत के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के बावजूद गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सभी विकेट खोकर 327 रन बनाए हैं।
ऐसा रहा गुलेरिया का प्रदर्शन
गुजरात ने उर्विल पटेल (116) और प्रियांक पांचाल (96) की पारियों की बदौलत पहले विकेट के लिए 211 रन जोड़ दिए। ऐसे में बड़े स्कोर की ओर अग्रसर गुजरात को गुलेरिया ने रोकने का प्रयास किया। उन्होंने अपने 9 ओवर में 50 रन देते हुए 8 विकेट हासिल किए। विशेष रूप से उन्होंने अपने 9वें ओवर में 4 विकेट लिए। हालांकि, वह कोई हैट्रिक नहीं ले सके। गुलेरिया के अलावा ऋषि धवन और मयंक डागर ने 1-1 विकेट लिया।
इस एलीट क्लब में शामिल हुए गुलेरिया
गुलेरिया अब लिस्ट-A क्रिकेट में हिमाचल प्रदेश की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इसके साथ-साथ वह अब विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में तीसरे सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बने हैं। इस घरेलू प्रतियोगिता में गुलेरिया से बेहतरीन प्रदर्शन सिर्फ शाहबाज नदीम (8/10) और राहुल सांघवी (8/15) ने किया है। गुलेरिया दुनिया भर के लिस्ट-A क्रिकेट में 8 विकेट हासिल करने वाले सिर्फ 15वें गेंदबाज बने हैं।
गुलेरिया के लिस्ट-A करियर पर एक नजर
26 वर्षीय गुलेरिया ने अब तक अपने लिस्ट-A करियर में सिर्फ 16 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने कुल 24 विकेट ले लिए हैं। आज पहला मौका है, जब उन्होंने 3 से अधिक विकेट लिए हैं। इस सीजन में उन्होंने अपने पिछले मैच में अरुणाचल प्रदेश के विरुद्ध 16 रन देते हुए 3 विकेट लिए थे। इससे पहले उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश के खिलाफ मैच में 1-1 विकेट चटकाए थे।
गुजरात ने बनाए 327 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात क्रिकेट टीम ने 49 ओवर में सभी विकेट खोकर 327 रन बनाए। उर्विल ने अपने लिस्ट-A करियर का दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 93 गेंदों पर 116 रन की पारी खेली, जिसमें 12 चौके और 5 छक्के शामिल रहे। उनके साथी पांचाल अपने लिस्ट-A क्रिकेट करियर का 8वां शतक बनाने से चूक गए। वह 118 गेंदों पर 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 96 रन बनाकर आउट हुए।