Page Loader
विजय हजारे ट्रॉफी 2023: धर्मेन्द्र जडेजा ने ओडिशा के खिलाफ चटकाए 5 विकेट, जानिए आंकड़े
धर्मेन्द्र जडेजा ने ओडिशा के खिलाफ चटकाए 5 विकेट (तस्वीर: एक्स/@dajadeja9333)

विजय हजारे ट्रॉफी 2023: धर्मेन्द्र जडेजा ने ओडिशा के खिलाफ चटकाए 5 विकेट, जानिए आंकड़े

Nov 29, 2023
12:24 pm

क्या है खबर?

घरेलू क्रिकेट के प्रतिष्ठिट टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में मंगलवार को सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के स्पिनर धर्मेन्द्र जडेजा ने ओडिशा क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 5.1 ओवर में 3.10 की इकॉनमी से सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनकी इस गेंदबाजी के चलते ओडिशा टीम 99 रन पर ही सिमट गई। धर्मेन्द्र के अलावा अंकुर पनवार और प्रेरक मांकड़ को 2-2 विकेट मिले। साथ ही जयदेव उनादकट के खाते में 1 सफलता आई।

प्रदर्शन

लिस्ट-A में धर्मेन्द्र के आंकड़े

टूर्नामेंट में धर्मेन्द्र के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने केरल के खिलाफ 39 रन देकर 1, पुदुचेरी के खिलाफ 21 रन देकर 3 और त्रिपुरा के विरुद्ध 56 रन देकर 1 विकेट चटकाया था। लिस्ट-A क्रिकेट में धर्मेन्द्र ने अब तक खेले 71 मुकाबलों में करीब 27 की औसत और 4.5 की इकॉनमी से 105 विकेट अपने नाम किए हैं। इस प्रारूप में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/10 विकेट का रहा है। लिस्ट-A में उन्होंने 484 रन भी बनाए हैं।

प्रदर्शन

घरेलू क्रिकेट में धर्मेन्द्र का प्रदर्शन

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में धर्मेन्द्र के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक खेले 77 मैच की 130 पारियों में 28.02 की औसत और 2.99 की इकॉनमी से 313 विकेट अपने नाम किए हैं। एक मुकाबले में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11/103 विकेट का है। इसके अलावा 61 टी-20 मुकाबलों की 57 पारियों में धर्मेन्द्र ने 49 विकेट चटकाए हैं। उनकी औसत 26.73 की और इकॉनमी 6.94 की रही है। टी-20 क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/14 विकेट का है।