विजय हजारे ट्रॉफी 2023: 9 दिसंबर से होगी नॉकऑउट चरण की शुरुआत, जानिए सभी अहम जानकारी
इस समय खेली जा रही विजय हजारे ट्रॉफी का ग्रुप स्टेज समाप्त हो चुका है और 9 दिसंबर से प्री-क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 11 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मैच खेले जाएंगे। प्री-क्वार्टर फाइनल में बंगाल क्रिकेट टीम का सामना गुजरात क्रिकेट टीम से होगा, जबकि केरल क्रिकेट टीम का मुकाबला महाराष्ट्र क्रिकेट टीम से होगा। ये सभी मैच राजकोट में खेले जाएंगे। आइए इससे जुड़ी सभी जानकारी पर एक नजर डालते हैं।
राजकोट में खेले जाएंगे दोनों प्री-क्वार्टर फाइनल मैच
9 दिसंबर: प्री-क्वार्टर फाइनल: बंगाल बनाम गुजरात- सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट) 9 दिसंबर: दूसरा प्री-क्वार्टर फाइनल: केरल बनाम महाराष्ट्र - सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट) बंगाल और गुजरात के बीच मैच के विजेता का क्वार्टर फाइनल में हरियाणा से मुकाबला होगा। केरल और महाराष्ट्र के बीच विजेता को क्वार्टर फाइनल मैच में राजस्थान से भिड़ना है। ये दोनों प्रारंभिक मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होने हैं।
11 दिसंबर से शुरू होंगे क्वार्टर फाइनल
11 दिसंबर: पहला क्वार्टर फाइनल: हरियाणा बनाम दूसरे क्वार्टर फाइनल का विजेता, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट) 11 दिसंबर: दूसरा क्वार्टर फाइनल: राजस्थान बनाम पहले क्वार्टर फाइनल का विजेता, सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम (राजकोट) 11 दिसंबर: तीसरा क्वार्टर फाइनल: विदर्भ बनाम कर्नाटक, सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड 'A' (राजकोट) 11 दिसंबर: चौथा क्वार्टर फाइनल: मुंबई बनाम तमिलनाडु, सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड 'B' (राजकोट) ये सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:00 बजे से शुरू होंगे।
इन बल्लेबाजों ने बनाए हैं सर्वाधिक रन
इस सीजन में फिलहाल सर्वाधिक रन चंडीगढ़ के अर्सलान खान ने बनाए हैं। उन्होंने 7 पारियों में 84.66 की औसत और 105.39 की स्ट्राइक रेट के साथ 508 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं। महाराष्ट्र के अनुभवी बल्लेबाज अंकित बावने ने 6 पारियों में 113.13 की स्ट्राइक रेट से 491 रन बनाए हैं। इस सूची में अन्य बल्लेबाज कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल (465) और छतीसगढ़ के शशांक सिंह (450) हैं।
बावने ने बनाया है सर्वोच्च स्कोर
फिलहाल इस सीजन में सर्वोच्च स्कोर भी बावने (167) ने बनाया है। उनके अलावा कुमार देवब्रत (164), मयंक अग्रवाल (157) और शशांक सिंह (154 और 152 रन) ही 150 से अधिक रन की व्यक्तिगत पारी खेलने वाले बल्लेबाज हैं।
इन गेंदबाजों ने लिए सर्वाधिक विकेट
पंजाब के अनुभवी गेंदबाज सिद्धार्थ कौल फिलहाल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने इस सीजन में 6 मैचों में 15.10 की औसत और 5.75 की इकॉनमी रेट से 19 विकेट लिए हैं। ओडिसा के देबब्रत प्रधान ने 7 मैचों में 12.05 की औसत से 18 विकेट अपने नाम किए हैं। त्रिपुरा के मुरासिंघ, राजस्थान के राहुल चाहर, कर्नाटक के कौशिक, मुंबई के तुषार देशपांडे और हैदराबाद के कार्तिकेय 16-16 विकेट ले चुके हैं।