विजय हजारे ट्रॉफी 2023: प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में बंगाल और केरल ने जीते अपने-अपने मैच
भारत के घरेलू क्रिकेट में प्रतिष्ठित टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 2023 में शनिवार को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले गए। पहले मुकाबले में केरल क्रिकेट टीम ने महाराष्ट्र क्रिकेट टीम को 153 रन से हरा दिया। दूसरे मुकाबले में बंगाल क्रिकेट टीम ने गुजरात क्रिकेट टीम को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। आइए जानते हैं शनिवार को खेले गए प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबलों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
केरल की ओर से देखने को मिली रनों की सुनामी
केरल की ओर से महाराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में रनों की ऐसी सुनामी देखने को मिली जिससे हर कोई हैरान रह गया। केरल ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 383 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी खेलते हुए महाराष्ट्र टीम 37.4 ओवर में 230 रन बनाकर ही ढेर हो गई। महाराष्ट्र की ओर से ओम भोसले (78) और कुशल तांबे (50) ने अर्धशतक जमाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
केरल के लिए कृष्णा और रोहन ने जमाए शानदार शतक
केरल की ओर से कृष्णा प्रसाद और रोहन कुन्नुमल ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम के लिए विशाल स्कोर की नींव रखी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 218 रन की बड़ी साझेदारी निभाते हुए गेंदबाजों की बेरहमी से पिटाई की। कृष्णा ने 137 गेंदों में 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 144 रन बनाए। रोहन ने भी दूसरे छोर से 95 गेंदों में 120 रन बनाए। उन्होंने पारी में 18 चौके और 1 छक्का जमाया।
बंगाल ने गुजरात को आसानी से हराया, प्रियांक पांचाल का शतक गया बेकार
दूसरे प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल ने गुजरात को चारों खाने चित्त करते हुए शानदार जीत दर्ज की। गुजरात ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 283 रन बनाए। गुजरात की ओर से प्रियांक पांचाल (101) ने शानदार शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सौरव चौहान ने 53 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करते हुए बंगाल टीम 46 ओवर में 2 विकेट खोकर ही 286 रन बनाते हुए मैच 8 विकेट से जीत लिया।
बंगाल की ओर से सुदीप और मजूमदार ने ठोके शतक
बंगाल की ओर से इस मुकाबले को सुदीप कुमार और अनुस्तुप मजूमदार ने अपने-अपने शतकों से बेहद आसान बना दिया। सुदीप 88.63 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 132 गेंदों में 117 रन बनाए। उन्होंने पारी में 9 चौके और 2 छक्के जमाए। मजूमदार ने 115.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों में 102 रन बनाए। उन्होंने पारी में 10 चौके और 1 छक्का भी जमाया।