रणजी ट्रॉफी: विजय शंकर ने लगातार तीसरा शतक लगाया, तमिलनाडु को मिली मजबूती
तमिलनाडु और असम के बीच खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में विजय शंकर ने शतक जड़ दिया है। ये इस टूर्नामेंट में उनका लगातार तीसरा शतक है। उन्होंने इससे पहले मुंबई के खिलाफ 103 रन और महाराष्ट्र के खिलाफ 107 रन बनाए थे। वह 187 गेंद में 112 रन बनाकर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने सात चौके और एक छक्का लगाया। उनका स्ट्राइक रेट 59.89 का था।
पहली पारी में तमिलनाडू ने बनाए 540 रन
असम के खिलाफ पहली पारी में तमिलनाडु ने 540 रन बना दिए हैं। विजय शंकर के आलावा मैच में प्रदोष रंजन पॉल ने 153 रन की पारी खेली। उन्होंने इस दौरान 16 चौके लगाए। टीम के सलामी बल्लेबाज नारायण जगदीशन ने 125 रन की पारी खेली थी। उन्होंने 152 गेंद का सामना किया और 14 चौके लगाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 82.24 का था। रियान पराग ने असम के लिए चार विकेट लिए।