Page Loader
WWE: मैकइंटायर ने रोमन रेंस को किया चैलेंज; देखें, रॉ की टॉप-5 घटनाओं के वीडियो

WWE: मैकइंटायर ने रोमन रेंस को किया चैलेंज; देखें, रॉ की टॉप-5 घटनाओं के वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
Mar 19, 2019
11:03 am

क्या है खबर?

WWE के साल के सबसे बड़े इवेंट रेसलमेनिया में लगभग दो हफ्तों का समय बचा है और कंपनी अब केवल उसी के बारे में सोच रही है। इस हफ्ते रॉ में फाइट कम और रेसलमेनिया के लिए घोषणाएं ज़्यादा हुईं। ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस की राइवलरी काफी आगे जाती दिख रही है। ब्रॉन स्ट्रोमैन को आखिरकार टाइटल मुकाबला लड़ने का मौका मिल ही गया है। देखें, इस हफ्ते रॉ में हुई टॉप-5 घटनाओं के वीडियो।

ड्रू मैकइंटायर

मैकइंटायर ने किया रोमन रेंस को रेसलमेनिया मैच के लिए चैलेंज

ड्रू मैकइंटायर और रोमन रेंस के बीच फास्टलेन से ही फ्यूड चल रही है। मैकइंटायर ने हाल ही में रोमन को बुरी तरह से पीटा भी था। इस हफ्ते रॉ में मैकइंटायर ने रोमन की खूब आलोचना की और कहा कि वह केवल हीरो बनने का दिखावा करते हैं। इसके अलावा उन्होंने रोमन को रेसलमेनिया पर मुकाबला लड़ने के लिए चैलेंज भी दिया। सैथ रॉलिंस ने वहां आकर मैकइंटायर पर हमला किया और दोनों में खूब मारपीट हुई।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

आंद्रे द जॉयंंट मेमोरियल बैटल रॉयल में लड़ेंगे स्ट्रोमैन

ब्रॉन स्ट्रोमैन लंबे समय से टाइटल की खोज में हैं। उनके जैसे रेसलर्स को लगातार मिड कार्डर के रूप में इस्तेमाल किया जाना निराशाजनक है। अभी तक स्ट्रोमैन के रेसलमेनिया में हिस्सा लेने की भी पुष्टि नहीं हुई थी, लेकिन उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है। इस हफ्ते रॉ में उन्हें रेसलमेनियाा पर होने वाले आंद्रे द जॉयंट मेमोरियल बैटल रॉयल में हिस्सा लेने के लिए चुना गया है।

रोंडा राउज़ी

रोंडा राउज़ी ने मचाई तबाही

रोंडा राउज़ी का मुकाबला डाना ब्रूक के साथ हो रहा था और इस मुकाबले में उन्होंने ब्रूक को काफी जल्दी टैपआउट करने पर मजबूर कर दिया। मुकाबला जीतने के बाद वह दर्शक दीर्घा में खड़े अपने पति के पास गईं और इतने में कुछ सिक्योरिटी और रेफरी वहां आ गए। रोंडा ने सिक्योरिटी पर हमला बोला दिया और इसमें उनके पति ने भी उनका साथ दिया। इसके बाद वह अपने पति के सात वहां से चली गईं।

बेथ फीनिक्स

रेसलमेनिया पर रिटायरमेंट से वापस आएंगी बेथ फीनिक्स

साशा बैंक्स और बेली की जोड़ी ने रिंग में कहा कि वह किसी भी विपक्षी से किसी भी जगह लोहा लेने के लिए तैयार हैं। इसके बाद बेथ फीनिक्स ने उनको जवाब देते हुए कहा कि वह अपने WWE करियर से काफी खुश थीं, लेकिन उनके पास टैग टीम टाइटल नहीं है। फीनिक्स ने कहा कि वह रेसलमेनिया पर रिटायरमेंट से वापस आ रही हैं और साशा तथा बेली की जोड़ी से रॉ विमेंस टैग टीम टाइटल मुकाबला लड़ेंगी।

बटिस्टा

बटिस्टा ने ट्रिपल एच पर किए शब्दों के तीखे प्रहार

बटिस्टा ने कहा कि वह ट्रिपल एच को पसंद नहीं करते हैं और रिटायरमेंट से वापस आकर उनके साथ एक आखिरी मुकाबला लड़ना चाहते थे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि ट्रिपल एच केवल लोगों का इस्तेमाल करना जानते हैं। वह केवल लोगों का फायदा उठाते हैं। उन्हें पता है कि वह मुझे हरा नहीं सकते हैं इसीलिए मुझे मौके नहीं दिए जा रहे थे और यही कारण था कि मुझे कंपनी छोड़नी पड़ी थी।