WWE: बैकी लिंच पर हुआ हमला; देखें, स्मैकडाउन में हुई टॉप घटनाओं के वीडियो
क्या है खबर?
रेसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन का पहला एपिसोड काफी रोमांचक रहा। भले ही शो पर केवल चार मुकाबले लड़े गए, लेकिन फिर भी शो काफी शानदार रहा।
स्मैकडाउन पर रॉ के कुछ टॉप सुपरस्टार्स ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और मुकाबला भी लड़ा।
द मैन बैकी लिंच ने अपनी टाइटल जीत को एक बार फिर स्मैकडाउन में सेलीब्रेट किया तो वहीं द न्यू डे ने सिक्स-मेन टैग टीम मुकाबला लड़ा।
देखें, स्मैकडाउन की टॉप घटनाओं के वीडियो।
सिक्स-मेन टैग टीम
'द बार' ने नए साथी के साथ लड़ा 'न्यू डे' से मुकाबला
द न्यू डे स्मैकडाउन में कोफी किंग्सटन की रेसलमेनिया जीत का जश्न मना रहे थे कि इसी बीच द बार ने उनके सेगमेंट में खलल डाली।
द बार ने न्यू डे को खुद से और ड्रू मैकइंटायर के साथ मुकाबला लड़ने का चैलेंज दिया। लगभग पांच साल मैकइंटायर को स्मैकडाउन पर देखकर फैंस खुशी से झूम उठे।
द न्यू डे ने मुकाबले में जीत हासिल की और लगातार चले आ रहे खुशियों के माहौल को जारी रखा।
बैकी लिंच
लेसी एवांस ने किया नई चैंपियन पर हमला
रेसलमेनिया पर स्मैकडाउन और रॉ दोनों विमेंस चैंपियनशिप जीतने वाली बैकी लिंच पर इसी हफ्ते रॉ में लेसी एवांस ने हमला किया था।
आज स्मैकडाउन में बैकी ने कहा कि वह अपने टाइटल को बचाने के लिए एक आंख गंवाना को भी तैयार हैं।
इसके बाद बैकी वापस जा रही थीं कि अचानक से लेसी ने वहां आकर बैकी के मुंह पर तगड़ा घूसा जड़ दिया जिससे वह जमीन पर गिर गईं।
मैट और जैफ हार्डी
हार्डी ब्वॉयज बने स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन्स
रेसलमेनिया पर अपना टाइचल बचा लेने वाले द उसोज ने स्मैकडाउन में दिग्गज टैग टीम द हार्डी ब्वॉयज को खुला चैलेंज दिया।
उसोज़ के चैलेंज को स्वीकार करते हुए जैफ और मैट हार्डी मुकाबला लड़ने के लिए रिंग में पहुंच गए।
भले ही उसोज़ काफी टैलेंटेड हैं, लेकिन हार्डी ब्वॉयज के अनुभव के आगे टिक नहीं सके और टाइटल गंवा बैठे।
मुकाबला खत्म होते ही लार्स सुलिवन वहां पहुंच गए और उन्होंने दोनों हार्डी भाईयों को खूब मारा।
ब्रॉन स्ट्रोमैन
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने दी स्मैकडाउन पर दस्तक
कार्मेला और आर ट्रुथ रेसलमेनिया पर हुई चीजों की प्रशंसा कर रहे थे, लेकिन समोआ ज़ो ने अचानक वहां आते हुए ट्रुथ पर हमला बोल दिया।
इसके बाद समोआ ने बैकस्टेज पर मौजूद हर सुपरस्टार को धमकी दी, लेकिन उन्होंने यह नहीं सोचा कि ब्रॉन स्ट्रोमैन वहां आ जाएंगे।
ब्रॉन ने स्मैकडाउन पर उपस्थिति दर्ज कराते हुए समोआ को खूब पीटा और जब समोआ को लगा कि वह ब्रॉन से निपट नहीं पाएंगे तो वह रिंग सेे भाग खड़े हुए।