WWE: कर्ट एंगल ने बताई अपनी रिटायरमेंट डेट, देखें रॉ की टॉप-5 घटनाओं के वीडियो
WWE साल के सबसे बड़े शो रेसलमेनिया की तैयारियों में जुट गया है और इस हफ्ते रॉ में रेसलमेनिया से जुड़ी कई चीजें हुईं। कंपनी के महान रेसलर कर्ट एंगल ने अपने भविष्य पर बड़ा खुलासा किया है और उन्होंने अपने रिटायरमेंट का समय बताया है। द शील्ड ने आखिरी बार फैंस के सामने अपनी प्रस्तुति दी तो वहीं रोंडा राउज़ी का कत्लेआम जारी है। देखें, इस हफ्ते रॉ में टॉप-5 घटनाओं के वीडियो।
रेसलमेनिया पर अपना आखिरी मुकाबला लड़ेंगे कर्ट एंगल
दो दशक के ज़्यादा के समय तक WWE रिंग में परफॉर्म करने वाले महान रेसलर कर्ट एंगल ने अपने रिटायरमेंट पर बड़ी घोषणा की है। एंगल ने कहा कि अब समय आ गया कि वह रेसलिंग से सन्यास लें। उन्होंने कहा कि वह रेसलमेनिया पर अपना फेयरवेल मैच लड़ेंगे। ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट ने कहा कि पीट्सबर्ग उनका घर है और वह यहीं पर अपना फेयरवेल मुकाबला लड़ना चाहते हैं। एंगल का मुकाबला किसी बड़े सुपरस्टार से कराया जाएगा।
No Holds Barred मुकाबले में भिड़ेंगे बटिस्टा और ट्रिपल एच
हाल ही में डेव बटिस्टा ने रिक फ्लेयर पर हमला किया था जिसके बाद से ट्रिपल एच उनके ऊपर काफी गुस्सा हैं। अब बटिस्टा का कहना है कि वह रेसलमेनिया पर ट्रिपल एच के साथ मुकाबला लड़ना चाहते हैं। काफी देर तक एक-दूसरे पर चिल्लाने के बाद अंत में ट्रिपल एच ने बटिस्टा को अपने साथ मुकाबला लड़ने की मंजूरी दे दी। हालांकि, यह मुकाबला बिना किसी नियम के होगा और इसमें दोनों सुपरस्टार्स कुछ भी कर सकते हैं।
आखिरी बार रिंग में पहुंचे द शील्ड
द शील्ड WWE की सबसे लोकप्रिय टैग टीम थी और इस टीम का कई बार विखंडन होने के बावजूद फैंस हमेशा इन्हें साथ देखना चाहते थे। रोमन रेंस के ल्यूकीमिया के इलाज के बाद वापस आने के बाद एक बार फिर इस टीम को एकजुट किया गया। हालांकि, डीन एम्ब्रोज़ कंपनी छोड़ने की घोषणा कर चुके हैं और इसी कारण इस टीम को ऑफिशियली खत्म कर दिया गया। एक आखिरी बार शील्ड मेंबर्स एक साथ रिंग में पहुंचे।
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उड़ाई नई कार की धज़्ज़़ियां
पिछले हफ्ते ब्राॉन स्ट्रोमैन ने रॉ में आए Saturday Night Live के एंकर कोलिन जोस्ट को गले से पकड़कर उठा दिया था। इस हफ्ते कोलन ने ब्रॉन को एक नई कार भेजी और उसके साथ में एक व्यंगात्मक चिट्ठी भी थी जिसमें लिखा गया था कि ब्रॉन के पास ज़्यादा टाइटल मुकाबले नहीं हैं। गुस्से से आगबबूला हुए ब्रॉन ने नई कार की धज़्ज़ियां उड़ा दीं। उन्होंने कार के पुर्जे-पुर्जे उखाड़कर अलग कर दिए।
रोंडा राउज़ी का कत्लेआम जारी
रोंडा राउज़ी रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। उन्होंने रिंग में आकर WWE यूनिवर्स को खूब गालियां सुनाई और कहा कि बैकी लिंच और शार्लेट फ्लेयर डरपोक हैं। वह लगातार गालियां दिए जा रही थीं कि इसी बीच डैना ब्रूक वहां आईं और उन्होंने रोंडा से WWE यूनिवर्स की बेइज़्ज़ती नहीं करने को कहा। रोंडा ने गुस्से में डैना पर हमला कर दिया और उन्हें खूब मारा। रेफरियों ने आकर किसी तरह डैना को बचाया।