
WWE: रेसलमेनिया इतिहास में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मुकाबले, देखें वीडियो
क्या है खबर?
रेसलमेनिया WWE का फ्लैगशिप शो है और हर रेसलर इस शो पर परफॉर्म करने का ख्वाब देखता है।
इस बार कंपनी लगातार 35वें साल अपने सबसे बड़े शो को होस्ट करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
आज तक के रेसलमेनिया इतिहास में कई क्लासिक मुकाबले लड़े जा चुके हैं जिन्हें रेसलिंग फैंस कभी नहीं भूलने वाले हैं।
देखें, रेसलमेनिया इतिहास में लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मुकाबलों के वीडियो।
रेसलमेनिया 24
करियर दांव पर लगाने वाले मुकाबला
रेसलिंग फैंस को कई मैच ऐसे देखने को मिले हैं जिनको देखकर उनकी आंखों से आंसू निकल गए हैं। रेसलमेनिया 24 पर रिक फ्लेयर और शॉन माइकल्स के बीच हुआ मुकाबला भी उन्हीं में से एक था।
फ्लेयर ने माइकल्स के खिलाफ अपना करियर दांव पर लगाया था और अंतिम तक ज़ज्बा दिखाया, लेकिन माइकल्स के तीन किक सीधा मुंह पर लगने के बाद वह खुद को बचा नहीं सके।
माइकल्स उन्हें पिन करने के बाद खुद रो पड़े थे।
रेसलमेनिया 30
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला
रेसलमेनिया 30 पर ही "Yes Movement" की शुरुआत हुई थी। डेनियल ब्रायन ने ट्रिपल एच को हराकर रेसलमेनिया के मेन इवेंट में जगह बनाई थी।
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में ब्रायन के सामने बतिस्ता और रैंडी ऑर्टन जैसे घातक रेसलर्स थे।
मुकाबला बेहद रोमांचक हुआ, लेकिन ब्रायन ने हर मुसीबत से पार पाते हुए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का टाइटल जीत ही लिया।
ब्रायन इस बार रेसलमेनिया 35 में अपना WWE चैंपियनशिप बचाने उतरेंगे।
रेसलमेनिया 13
Submission Match: स्टोन कोल्ड बनाम ब्रेट हार्ट
स्टोन कोल्ड ने एटीट्यूड एरा को शानदार तरीके से मशहूर किया था और उन्होंने अपनी छवि विंस मैकमैहन से घृणा करने वाले सुपरस्टार की बना रखी थी।
रेसलमेनिया 13 स्टोन कोल्ड के करियर का सबसे यादगार लम्हा है और भले ही उन्हें मुकाबला हारना पड़ा था, लेकिन यह उनके करियर का हाईलाइट रहेगा।
खून से सने चेहरे के साथ स्टोन कोल्ड ने ब्रेट हार्ट के खिलाफ गजब की दृढ़ता दिखाई थी, लेकिन सब्मिशन से उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
रेसलमेनिया 10
इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मुकाबला
आज के समय में रेसलिंग जगत के लिए लैडर मुकाबले आम बात हो गई है, लेकिन 90 के दशक में यह काफी बड़ी चीज थी।
शान मॉइकल्स औऱ रेजर रामोन ने रेसलमेनिया 10 पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए लैडर मुकाबला लड़ा था।
इस मुकाबले के बारे में सुनकर ही रेसलिंग फैंस काफी ज़्यादा उत्सुक हो गए थे और मुकाबला हुआ भी बेहद क्लासिक था जिसमें रामोन ने माइकल्स को हरा दिया था।
रेसलमेनिया 32
WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबला
महिला रेसलिंग का एवॉल्यूशन पिछले कुछ सालों में काफी तेजी के साथ हुआ है।
रेसलमेनिया 32 पर WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर, साशा बैंक्स और बैकी लिंच के बीच मुकाबला हुआ।
कंपनी के सबसे बड़े स्टेज पर मौका मिलने के बाद इन महिलाओं ने पूरा जोर लगा दिया था। शार्लेट ने जब लिंच को अपने लॉक में फंसाकर टैपआउट कराया तब पूरा अरेना झूम रहा था।