जब अहम मौकों पर मेसी नहीं कर पाए पेनल्टी गोल्स, देखें वीडियो
क्या है खबर?
लियोनल मेसी का नाम आते ही लोगों के दिमाग में खूबसरत गोल घूमने लगते हैं और उनके द्वारा पिच पर किए गए जादू नजर आने लगते हैं।
मेसी जितनी खूबसूरत फ्री-किक गोल लगाते हैं या फिर जितना बेहतरीन ड्रिबल करते हैं पेनल्टी में उतना ही उन्हें जिल्लत झेलनी पड़ती है।
देखें मेसी द्वारा काफी अहम मौकों पर गंवाए गए पांच पेनल्टी पर गोल दागने के मौकों के वीडियो।
#1
पेनल्टी मिस किया और इंटरनेशनल ट्रॉफी जीतने का मौका भी
2016 के कोपा अमेरिका फाइनल में अर्जेंटीना लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंचा था और उसका सामना एक बार फिर चिली से था।
120 मिनट तक कोई गोल नहीं होने के बाद मुकाबला पेनल्टी शूटआउट में गया और अर्जेंटीना के लिए पहला पेनल्टी किक मेसी खुद लेने आए थे।
मेसी का शॉट सीधा क्रॉसबार के ऊपर से निकल गया और उनके हाथ से इंटरनेशनल खिताब जीतने का मौका भी गंवा दिया।
#2
साथी खिलाड़ी ने रोकी मेसी की पेनल्टी
2012 में अर्जेंटीना की टीम जर्मनी के खिलाफ खेल रही थी और जर्मनी को रेड कार्ड की वजह से एक फील्ड प्लेयर की कुर्बानी देनी पड़ी थी।
उनकी जगह मैदान में मार्क आंद्रे टेर स्टेगन को भेजा गया जो फिलहाल मेसी के साथ बार्सिलोना के लिए खेलते हैं।
स्टेगन ने मेसी की पेनल्टी किक सेव करके अपनी टीम को गेम में बनाए रखने का काम किया था।
#3
अवे गोल्स के नियम ने बचाया
2012-13 सीजन की ला-लीगा चैंपियन का मुकाबला कोपा डेल रे जीतने वाली एटलेटिको मैड्रिड से सुपर कप के लिए हुआ।
पहले लेग में स्कोर 1-1 से बराबर रहा तो वहीं दूसरा लेग 0-0 से बराबर रहा।
दूसरे लेग में मेसी नेे एक पेनल्टी भी मिस की थी और सीधा क्रॉसबार पर अपना शॉट मार बैठे थे।
अवे गोल के नियम से बार्सिलोना ने खिताब जीत लिया था वर्ना मेसी की पेनल्टी मिस उन्हें भारी पड़ सकती थी।
#4
चैंपियन्स लीग राउंड ऑफ-16 में मिस की पेनल्टी
2015 चैंपियन्स लीग के राउंड ऑफ-16 के पहले लेग में बार्सिलोना का सामना अवे मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी से था।
मेसी ने मुकाबले में एक पेनल्टी हासिल की थी, लेकिन वह गोल नहीं कर सके थे। उन्हें दो बार गोल करने का मौका मिला, लेकिन दोनों ही बार वह चूक गए।
हालांकि, लुइस सुआरेज़ के दो गोल्स की बदौलत बार्सिलोना ने पहला लेग 2-1 से जीत लिया था।
#5
वर्ल्ड कप के अहम मुकाबले में मिस की पेनल्टी
2018 फीफा वर्ल्ड कप में आइसलैंड के खिलाफ मुकाबले में लियोनल मेसी ने एक पेनल्टी मिस की थी।
मेसी के पेनल्टी मिस करने के कारण अर्जेंटीना को आइसलैंड के खिलाफ 1-1 का ड्रॉ खेलना पड़ा था।
इस परिणाम का असर यह हुआ था कि अर्जेंटीना ग्रुप स्टेज से ही बाहर होने की कगार पर था, लेकिन किसी तरह उन्होंने अगले राउंड में जगह बनाई थी।