सीनियर करियर में 51 हैट्रिक लगा चुके मेसी के 5 सबसे यादगार हैट्रिक, देखें वीडियो
लियोनल मेसी आए दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बनाते ही रहते हैं। पिछले हफ्ते ही उन्होंने अपने सीनियर करियर की 51वीं हैट्रिक लगाई है। हैट्रिक लगाना हमेशा यादगार होता है, लेकिन जब मेसी ने अपने करियर में हैट्रिक की अर्धशतक लगा दी है तो सबसे यादगार हैट्रिक की बात करना काफी कठिन होगा। हालांकि, हम लेकर आए हैं मेसी द्वारा लगाए गए 5 सबसे यादगार हैट्रिक के वीडियो।
रियल मैड्रिड के खिलाफ पहली हैट्रिक
एल-क्लासिको में लियोनल मेसी का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। 2007 में मेसी ने रियल मैड्रिड के खिलाफ अपनी पहली हैट्रिक जड़ी थी। युवा मेसी का यह प्रदर्शन किसी भी बार्सिलोना फैन को भूलने वाला नहीं है। इकर कैसिलास जैसे शानदार गोलकीपर के रहते हुए हैट्रिक लगाना काफी बड़ी बात है। मेसी ने तीन में से दो गोल खुद के दम पर ही दागे थे और उनकी यह हैट्रिक हमेशा यादगार रहेगी
2012 में ब्राज़ील के खिलाफ लगाई हैट्रिक
साल 2012 मेसी के करियर का सबसे बेहतरीन साल रहा था। 2012 में मेसी ने रिकॉर्ड 91 गोल दागे थे। ब्राज़ील के खिलाफ अर्जेंटीना का मैच चल रहा था और मेसी अपने सबाब पर थे। मेसी ने पहला गोल दागा तो दर्शक दीर्घा में खड़े लोगों ने खूब तालियां बजाई। मेसी ने इसके बाद एक और गोल दागा। हैट्रिक पूरी करने के लिए मेसी ने बॉक्स के बाहर से इतना शानदार गोल दागा कि लोग पागल हो उठे।
मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हैट्रिक
2016 में बार्सिलोना का मुकाबला मैनचेस्टर सिटी के खिलाफ हो रहा था। इस मुकाबले में मेसी की टीम का मुकाबला उनके पूर्व कोच पेप गार्डियोला से हो रहा था। गर्डियोला की टीम के खिलाफ गोल दागना वाकई में अदभुत था। मेसी ने पहले गोल के लिए शानदार मूव बनाया। दूसरे गोल में मेसी की शानदार फिनिशिंग की झलक देखने को मिली। हैट्रिक पूरी करने के लिए मेसी ने जो फिनिश किया था उसे क्लाउडियो ब्रावो आज तक भूले नहीं होंगे।
अर्जेंटीना को कराया वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाइ
2018 में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप में पहुंचने के लिए अर्जेंटीना को एक्वाडोर के खिलाफ आखिरी क्वालीफायर मुकाबला हर हाल में जीतना था। मेसी ने प्रण ले रखा था कि वह अपने देश को वर्ल्ड कप का टिकट दिलाकर ही रहेंगे। पहले गोल के लिए मेसी ने आंगेल डी मारिया के साथ बढ़िया मूव बनाया तो वहीं दूसरा गोल उन्होंने बॉक्स के बाहर से ही दागा। हैट्रिक वाले गोल पर मेसी ने शानदार चिप के साथ फिनिश किया।
रियल बेटिस के खिलाफ लगाई शानदार हैट्रिक
पिछले हफ्ते खेले गए ला-लीगा मुकाबले में बार्सिलोना का सामना रियल बेटिस के साथ था। मेसी ने पहला गोल शाानदार फ्री-किक पर लगाया। गोलकीपर ने भले ही अंदाजा लगा लिया था, लेकिन मेसी के कर्लिंग शॉट को रोक पाना किसी के बस की बात नहीं थी। दूसरे गोल के लिए मेसी को लुइस सुआरेज़ ने बेहतरीन बैकपास दिया। इसके बाद तीसरे गोल के लिए मेसी ने बेहतरीन रनिंग गोल दागा।