
WWE Extreme Rules पर लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मैचों के वीडियो, देखें
क्या है खबर?
एक्स्ट्रीम रूल्स पीपीवी की शुरुआत 2009 में हुई थी और पहले इसे अप्रैल के अंत या फिर मई की शुरुआत में कराया जाता था।
हालांकि, अब एक्स्ट्रीम रूल्स को जुलाई में आयोजित किया जाता है। यह WWE का महत्वपूर्ण पीपीवी है।
इस पीपीवी पर काफी शानदार मुकाबले होते हैं और इस पीपीवी ने रेसलिंग फैंस को कई यादगार मैच दिए हैं।
देखें, एक्सट्रीम रूल्स पर लड़े गए 5 सबसे बेहतरीन मुकाबलों के वीडियो।
जीन सीना और रैंडी ऑर्टन
सबसे ज़्यादा बार पीपीवी पर लड़ने वाले सुपरस्टार्स
ट्रिपल एच और ब्रॉक लेसनर ने अपनी 8 महीने लंबी दुश्मनी का अंत एक्स्ट्रीम रूल्स 2012 पर की थी।
यह मुकाबला इसलिए भी यादगार रहा क्योंकि इसे स्टील केज के अंदर लड़ा गया।
दोनों ही सुपरस्टार्स ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन पॉल हेमैन की मदद के बाद लेसनर ने ट्रिपल एच को चित कर दिया।
पहले लेसनर ने उन्हें हथौड़ी से मारा फिर F-5 लगाकर मैच फिनिश कर दिया।
रोमन रेंस बनाम एजे स्टाइल्स
WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मुकाबला
रोमन रेंस और एजे स्टाइल्स दोनों ही शानदार रेसलर्स हैं और इन दोनों के बीच एक्सट्रीम रूल्स 2016 पर हुआ मुकाबला बेहद शानदार रहा था।
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए हुए इस मुकाबले में केवल पिनफॉल या फिर सब्मिशन द्वारा ही जीत हासिल की जा सकती थी।
इस मैच में बुलेट क्लब और द उसोज़ ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन रोमन ने अंत मेें जीत हासिल की।
रैंडी ऑर्टन बनाम सीएम पंक
लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच
2011 एकस्ट्रीम रूल्स पर रैंडी ऑर्टन और सीएम पंक के बीच मुकाबला लड़ा गया। यह मुकाबला लास्ट मैन स्टैंडिंग था।
इस मुकाबले के अंत तक जो भी रेसलर अपने पैरों पर खड़ा रह पाता उसे ही जीत मिलती।
पंक ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन द वाइपर को हरा पाना इतना आसान नहीं है। ऑर्टन ने रोप के ऊपर से उठाकर पंक को सीधा RKO लगा दिया।
ऑर्टन तो खड़े हो गए, लेकिन पंक वापस उठ नहीं सके।
एक्सट्रीम रूल्स 2016
फैटल 4-वे मुकाबला
यदि किसी मुकाबले में कंपनी के 4 बड़े सुपरस्टार एकसाथ रिंग में उतरें तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वह मुकाबला कितना शानदार हो सकता है।
2016 एक्सट्रीम रूल्स मुकाबले में द मिज़, सामी जेन, केविन ओवेंस और सेज़ारो ने फैटल 4-वे मुकाबला लड़ा था।
अंत में सामी जेन ने सेजारो पर फिनिशिंग मूव लगाया, लेकिन इससे पहले कि वह जीत हासिल कर पाते ओवेंस ने मिज़ को जीतने का मौका दे दिया।
जेफ हार्डी बनाम एज़
एक्सट्रीम रूल्स का पहला लैडर मुकाबला
2009 में जब एक्सट्रीम रूल्स पहली बार हुआ था तो मेन इवेंट में जेफ हार्डी औऱ एज़ ने लैडर मुकाबला लड़ा था।
इस मुकाबले में जीत हासिल करके जेफ हार्डी ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी, लेकिन उन्हें जीत का जश्न मनाने का मौका नहीं मिला।
जैसे ही मैच खत्म हुआ सीएम पंक ने अपने मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को कैश इन कराते हुए हार्डी का टाइटल जीत लिया।