चैंपियन्स लीग में मेसी द्वारा दागे गए 5 सबसे बेहतरीन गोल्स, देखें वीडियो
क्या है खबर?
लियोनल मेसी फुटबॉल जगत का वह सितारा हैं जिन्हें मैदान में जादू दिखाने के लिए जाना जाता है।
लगातार पिछले डेढ़ दशक से मेसी फुटबॉल के मैदान में डिफेंडर्स का जीना हराम कर रहे हैं। उन्होंने अपने करियर में अनगिनत ऐसे गोल दागे हैं जिनको देखकर इंसान निशब्द हो जाए।
चैंपियन्स लीग में मेसी 100 से ज़्यादा गोल दाग चुके हैं। देखें, मेसी द्वारा चैंपियन्स लीग में दागे गए 5 अदभुत गोल्स के वीडियो।
मैनचेस्टर यूनाइटेड
2009 चैंपियन्स लीग फाइनल
2009 में चैंपियन्स लीग के फाइनल में इंग्लिश साइड मैनचेस्टर यूनाइटेड और बार्सिलोना काा मुकाबला हो रहा था।
दोनों ही टीमें सितारों से सजी हुई थी, लेकिन बार्सिलोना के पास फुटबॉल का सबसे बड़ा सितारा था जो दुनिया में अपनी छाप छोड़ने को बेकरार था।
मुकाबले में बार्सिलोना 1-0 से आगे थी और मुकाबला खत्म होने से 20 मिनट पहले मेसी ने अपने करियर का सबसे अदभुत गोल दागा।
मेसी द्वारा लगाए गए इस हेडर को कोई नहीं भूल सकता।
बायर्न म्यूनिख
चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल 2014-15 सीजन
चैंपियन्स लीग सेमीफाइनल का पहला लेग चल रहा था और बार्सिलोना अपने घर कैंप नोउ में खेल रही थी।
लियोनल मेसी केवल गोल करने के बारे में ही सोच रहे थे। 77वें मिनट में उन्होंने बॉक्स के बाहर से शानदार गोल दागा भी।
हालांकि, तीन मिनट बाद ही मेसी ने जो कियाा वह गोल ऑफ द सीजन था।
तीन डिफेंडर्स को छकाते हुए उन्होंने तकरीबन साढ़े छह फीट लंबे मैनुअल नोएर को बड़ी आसानी के साथ चिप कर दिया।
रियल मैड्रिड
2010-11 सीजन का सेमीफाइनल
2010-11 सीजन में लियोनल मेसी एंड कंपनी पूरे सबाब पर थे। सेमीफाइनल में उनका सामना हुआ रियल मैड्रिड से तो फिर मुकाबले का शानदार होना तो तय था।
मेसी मैच में एक गोल दाग चुके थे, लेकिन मैच समाप्त होने से तीन मिनट पहले उन्होंने कुछ अदभुत कर दिया।
उन्होंने चार डिफेंडर्स को छकाते हुए इकर कैसिलास के पीछे गेंद को गोलपोस्ट में उलझा दिया। कमेंटेटर के मुंह से भी केवल 'Wonderful-Wonderful' ही निकल रहा था।
आर्सनल
2010 चैंपियन्स लीग क्वार्टर फाइनल
2009-10 सीजन के चैंपियन्स लीग में बार्सिलोना बनाम आर्सनल का पहला लेग 2-2 से ड्रॉ रहा था।
होम लेग में बार्सिलोना ने आर्सनल को 4-1 से धो दिया। मजे की बात यह है कि चारो ही गोल अकेले मेसी ने दागे थे।
मेसी ने दो गोल तो बेहतरीन चिप से दागे थे जिन्हें आप कितनी भी बार देखेंगे आपका मन नहीं भरेगा।
इसके अलावा मेसी द्वारा किए दोनों अन्य गोल भी अदभुत थे।
अयैक्स
2014-15 सीजन का ग्रुप स्टेज मुकाबला
2014-15 सीजन बार्सिलोना और लियोनल मेसी के लिए बेहद शानदार रहा था और मेसी ने चैंपियन्स लीग के ग्रुप स्टेज में ही अपेन इरादे जाहिर कर दिए थे।
अयैक्स के खिलाफ मुकाबला चल रहा था और बार्सिलोना को बॉक्स के बाहर फ्री-किक मिली। फ्री-किक पर मेसी क्या जादूगरी दिखाते हैं यह हम सभी को पता है।
भले ही गोलकीपर ने गेंद की दिशा का अंदाजा लगा लिया था, लेकिन मेसी के तेज और सटीक शॉट को वह रोक नहीं सका।