Page Loader
WWE: किसी रेसलर ने खींचे ट्रक तो किसी ने पलट दी लिमो, देखें वीडियो

WWE: किसी रेसलर ने खींचे ट्रक तो किसी ने पलट दी लिमो, देखें वीडियो

लेखन Neeraj Pandey
Apr 27, 2019
08:00 pm

क्या है खबर?

WWE रेसलर्स का शरीर फौलादी होता है और वे कुछ भी कर गुजरने में सक्षम होते हैं। रेसलर्स की फाइट तो लोग भूल जाते हैं, लेकिन यदि उन्होंने अपनी क्षमता से आगे बढ़कर कोई काम किया होता है तो लोग उसे लंबे समय तक याद रखते हैं। जैसे कि सेज़ारो द्वारा द ग्रेट खली को पैर पकड़कर हवा में नचाना लोगों को आज तक याद है। देखें, रेसलर्स द्वारा ऐसे ही किए गए टॉप-5 शक्ति प्रदर्शन के वीडियो।

बेथ फीनिक्स

बेथ फीनिक्स ने दो महिला रेसलर्स को एकसाथ उठाया

महिला रेसलिंग की ताकत बात आती है तो लोग सीधा चायना का नाम लेते हैं क्योंकि वह लेडी हल्क थीं। हालांकि, बेथ फीनिक्स दिखने में भले ही काफी हल्के शरीर की थीं, लेकिन उनके पास ताकत काफी ज़्यादा थी। 2008 में जजमेंट डे पर ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में फीनिक्स के सामने मिकी जेम्स और मेलिना जैसी रेसलर्स थीं। फीनिक्स ने दोनों रेसलर्स को एकसाथ अपने कंधे पर उठा लिया और दिखाया कि उनके पास कितनी ताकत है।

बिग शो

भीमकाय बिग शो के आगे टिक नहीं सकी जीप

बिग शो ने WWE में काफी लंबा समय बिताया है और कंपनी के लगभग हर बड़े सुपरस्टार के साथ उन्होंने फाइट की है। रिंग में तो फैंस को बिग शो की ताकत कई बार देखने को मिली है, लेकिन स्मैकडाउन के एक एपिसोड में उन्होंने अपनी ताकत रिंग के बाहर दिखाई। बिग शो ने वहां खड़ी जीप को पहले तो खूब हिलाया फिर अपने हाथों से ही उसका शीशा तोड़ दिया और पलट भी दिया।

मार्क हेनरी

हेनरी ने दो ट्रकों को एकसाथ खींचा

मार्क हेनरी जैसा भारी शरीर वाला चैंपियन शायद ही कोई WWE को मिला होगा। हेनरी ने वजनी शरीर होने के बावजूद WWE में काफी ज़्यादा सफलता हासिल की थी। रिंग के अलावा अपने भारी शरीर का प्रदर्शन हेनरी ने बाहर कुछ लगभग असंभव काम करने में भी किया। हेनरी ने दो ट्रकों को एकसाथ खींचकर बता दिया था कि वह कितने ताकतवर हैं। दोनों ट्रकों का वजन लगभग 1,000 पौंड था।

सेज़ारो

सेज़ारो ने बिग शो को किया एलिमिनेट

सेज़ारो और बिग शो को एकसाथ देखने पर ऐसा लगता है कि ट्रक के सामने कोई छोटी कार खड़ी हो। रेसलमेनिया 30 के आंद्रे द जॉयंट मेमोरियल बैटल रॉयल मुकाबले में सेज़ारो ने गजब की दृढ़ता दिखाई थी। आखिरी दो रेसलर्स के रूप में बिग शो और सेज़ारो बचे थे तो ऐसा लग रहा था कि बिग शो आराम से सेज़ारो को एलिमिनेट कर देंगे, लेकिन, सेज़ारो ने बिग शो को अपने कंधे पर उठाकर सबको चौंका दिया।

ब्रॉन स्ट्रोमैन

स्ट्रोमैन ने अकेले ही पलट दी लीमो

ब्रॉन स्ट्रोमैन को काफी खूंखार रेसलर माना जाता है। आए दिन वह रॉ में तोडफोड़ लगाए रहते हैं। कभी किसी की गाड़ी पलट देना तो कभी किसी को बुरी तरह पीट देना स्ट्रोमैन की पहचान बन चुका है। बैरन कॉर्बिन पर गुस्सा निकालने के लिए स्ट्रोमैन ने उनका पार्किंग एरिया तक पीछा किया और वहां खड़ी लिमो का पिछला दरवाजा उखाड़ दिया। इसके बाद उन्होंने अकेले ही लिमो को पलट दिया।