जिम्बाब्वे बनाम वेस्टइंडीज: विक्टर न्याउछी ने लिए टेस्ट में पहली बार पारी में 5 विकेट
क्या है खबर?
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज विक्टर न्याउछी ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट में पांच विकेट चटकाए हैं। यह पहला मौका है जब न्याउछी ने टेस्ट की एक पारी में पांच विकेट चटकाए हैं।
न्याउछी आठवां टेस्ट खेल रहे हैं और अब तक उन्होंने 20 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा वह 10 वनडे में सात और दो टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन विकेट ले चुके हैं।
लेखा-जोखा
वेस्टइंडीज ने हासिल की है बढ़त
पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे की टीम पहली पारी में 115 रनों पर ही सिमट गई थी। वेस्टइंडीज के लिए गुडकेश मोती ने सर्वाधिक सात विकेट हासिल किए थे।
जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 292 रन बनाए हैं। रोस्टन चेज (70) ने वेस्टइंडीज के लिए सबसे अधिक रनों का योगदान दिया।
दूसरी पारी में जिम्बाब्वे के दो विकेट गिर चुके हैं और वेस्टइंडीज मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
ट्विटर पोस्ट
पारी समाप्त होने के बाद वापस जाते जिम्बाब्वे के खिलाड़ी
MILESTONE: Congratulations to Victor Nyauchi, on his maiden Test five-wicket haul as @windiescricket were bowled out for 292 in 92.3 overs! 🙌🏻#ZIMvWI | #VisitZimbabwe | #FillUpQueensSportsClub pic.twitter.com/IWLQmqdkea
— Zimbabwe Cricket (@ZimCricketv) February 14, 2023