इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने की इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रही है। उन्होंने अपने बोर्ड मेें काफी बड़े बदलाव किए हैं। 26 दिसंबर से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ के शुरु होने से पहले ही एक बड़ी खबर आई है। दरअसल दिग्गज तेज गेंदबाज वर्नोन फिलेंडर ने इस सीरीज़ के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने का निर्णय लिया है।
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह देंगे फिलेंडर
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने ट्वीट करके बताया, "दक्षिण अफ्रीका ऑलराउंडर वर्नोन फिलेंडर ने जनवरी 2020 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ समाप्त होने के साथ ही अपना इंटरनेशनल करियर समाप्त करने का निर्णय लिया है।"
फिलेंडर ने किया अपने पिता को याद
फिलेंडर ने भी संन्यास की खबर के बाद अपने पिता को याद किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, "मैं अपने देश को 12 साल तक रिप्रजेंट करके खुद को धन्य मानता हूं। इस खेल के काफी बेहतरीन खिलाड़ियों के साथ खेलना मेरे लिए सम्मान और गर्व की बात है।" फिलेंडर ने अपनी पत्नी, दोस्तों और अपनी मां को उन्हें सपोर्ट करते रहने के लिए धन्यवाद कहा।
फिलेंडर ने ज़्यादातर टेस्ट क्रिकेट ही खेला
वर्नोन फिलेंडर ने 2007 में ही अपना वनडे और टी-20 डेब्यू किया था, लेकिन छोटे फॉर्मेट में उन्हें ज़्यादा मौके नहीं मिले। 30 वनडे मैचों में फिलेंडर ने 41 और सात टी-20 में चार विकेट लिए। 2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले फिलेंडर का टेस्ट करियर काफी लंबा रहा है। अब तक वह दक्षिण अफ्रीका के लिए 60 टेस्ट में 216 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने आठ अर्धशतकों के साथ 1,619 रन भी बनाए हैं।
इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम
इंग्लिश टीम फिलहाल दक्षिण अफ्रीका दौरे पर है जहां उन्हें चार टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज़ खेलनी है। पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर तक। दूसरा टेस्ट: 03 जनवरी से 07 जनवरी तक। तीसरा टेस्ट: 16 जनवरी से 20 जनवरी तक। चौथा टेस्ट: 24 जनवरी से 28 जनवरी तक। पहला वनडे: 04 फरवरी। दूसरा वनडे: 07 फरवरी। तीसरा वनडे: 09 फरवरी। पहला टी-20: 12 फरवरी। दूसरा टी-20: 14 फरवरी। तीसरा टी-20: 16 फरवरी।