
वेंकटेश प्रसाद ने पाकिस्तान को बताया 'नर्क', जावेद मियांदाद को दिया करारा जवाब
क्या है खबर?
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज जावेद मियांदाद ने भारतीय क्रिकेट टीम के पाकिस्तान जाने से इंकार करने पर निशाना साधा था। उन्होंने भारतीय टीम को नर्क में जाने के लिए कहा था।
इस पर पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने मजेदार ट्वीट किया है। प्रसाद ने मियांदाद को जवाब देते हुए पाकिस्तान को ही नर्क बताया है।
प्रसाद ने ट्विटर पर लिखा, 'लेकिन भारत तो नर्क में जाने से ही इंकार कर रहा है।'
मामला
क्या है पूरा मामला?
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को इस साल एशिया कप का आयोजन करना है। PCB कोशिश कर रही है कि वे अपने देश में ही टूर्नामेंट करा सकें। खबरें थीं कि भारतीय टीम पाकिस्तान खेलने नहीं जाएगी।
ऐसे में मियांदाद ने कहा था, "भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती तो नर्क में जाओ।"
मियांदाद की इसी बात का जवाब प्रसाद ने दिया है।
PCB लगातार भारत में होने वाले 2023 क्रिकेट विश्व कप के बहिष्कार की भी धमकी दे रही है।
ट्विटर पोस्ट
वेंकटेश प्रसाद द्वारा किया गया ट्वीट
But they are refusing to go to hell :) https://t.co/gX8gcWzWZE
— Venkatesh Prasad (@venkateshprasad) February 6, 2023