Page Loader
निराशाजनक रही नेशनल टीम में मेसी की वापसी, वेनेजुएला ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया

निराशाजनक रही नेशनल टीम में मेसी की वापसी, वेनेजुएला ने अर्जेंटीना को 3-1 से हराया

लेखन Neeraj Pandey
Mar 23, 2019
11:15 am

क्या है खबर?

256 दिनों बाद नेशनल टीम में वापसी कर रहे लियोनल मेसी के लिए यह वापसी काफी निराशाजनक रही क्योंकि उनकी टीम को वेनेजुएला ने 3-1 से हरा दिया। अर्जेंटीना जून में होने वाले कोपा अमेरिका की तैयारियों में लगी हुई है और इसी कारण उन्होंने मेसी को टीम में वापस बुलाया था। मंगलवार को एक और दोस्ताना मुकाबले में अर्जेंटीना का सामना मोरक्को से होगा। वेनेजुएला के खिलाफ मेसी ने अर्जेंटीना के एकमात्र गोल में असिस्ट किया था।

पहला हाफ

पहले हाफ में ही आगे निकली वेनेजुएला

अर्जेंटीना बनाम वेनेजुएला मुकाबले का पहला हाफ लोगों की सोच से ठीक उल्टा हुआ। छह मिनट के अंदर ही वेनेजुएला बढ़त ले चुका था। प्रीमियर लीग में न्यूकासल यूनाइटेड के लिए खेलने वाले सोलमोन रोंडन ने छठे मिनट में गोल दागकर वेनेजुएला को बढ़त दिलाई। पहला हाफ समाप्त होने से एक मिनट पहले ही जॉन मुरिल्लो ने गोल दागकर वेनेजुएला को मुकाबले में 2-0 से आगे कर दिया। अर्जेंटीना लगातार संघर्ष कर रहा था।

दूसरा हाफ

अर्जेंटीना ने की वापसी की कोशिश, लेकिन रहे असफल

दूसरे हाफ की शुरुआत होने के बाद अर्जेंटीना ने वापसी की काफी कोशिश की और 59वें मिनट में मेसी के असिस्ट पर लाउतारो मार्टिनेज़ ने अर्जेंटीना के लिए गोल दागा। हालांकि, 75वें मिनट में वेनेजुएला को पेनल्टी मिली और जोसेफ मार्टिनेज़ ने उसे गोल में तब्दील करके स्कोर 3-1 कर दिया। अर्जेंटीना ने मुकाबले में कुल 5 खिलाड़ियों को सब्सीट्यूट किया, लेकिन फिर भी युवेंटस स्टार पाउलो डिबाला को मैदान में उतरने का मौका नहीं मिला।

मेसी

अगले मुकाबले में नहीं खेलेंगे मेसी

मंगलवार को अर्जेंटीना का मुकाबला मोरक्को से होगा और इस मुकाबले में मेसी नहीं खेलेंगे। वेनेजुएला के खिलाफ भले ही मेसी ने पूरे 90 मिनट तक खेला था, लेकिन इस दौरान उन्हें ग्रोइन की चोट से जूझना पड़ा और बाद में वह दर्द से कराह रहे थे। मुकाबला समाप्त होने के बाद अर्जेंटीना के ऑफिशियल्स ने घोषणा की कि मेसी और गोंज़ालो मार्टिनेज़ चोट की वजह से मोरक्को के खिलाफ मैदान में नहीं उतरेंगे।