रणजी ट्रॉफी 2024: वासुकि कौशिक ने पंजाब के खिलाफ झटके 7 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2024 के पहले दिन कर्नाटक क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज वासुकि कौशिक ने पंजाब क्रिकेट टीम के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट झटके हैं।
यह उनके फर्स्ट क्लास करियर का दूसरा 5 विकेट हॉल और सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उनके शानदार प्रदर्शन के कारण ही पंजाब की पूरी टीम पहली पारी में सिर्फ 152 रन पर ऑलआउट हो गई।
आइए उनकी गेंदबाजी के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
गेंदबाजी
कैसी रही कैशिक की गेंदबाजी?
कौशिक को कर्नाटक की टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल ने नई गेंद सौंपी और उन्होंने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया।
कौशिक ने प्रभसिमरन सिंह (5), अभिषेक शर्मा (26), नमन धीर (4), पंजाब के कप्तान मनदीप सिंह (1), नेहाल वढेरा (44), गितांश खेरा (27) और सिद्धार्थ कौल (0) को पवेलियन की राह दिखाई।
कौशिक ने मैच में 15 ओवर गेंदबाजी की और 6 मेडन ओवर के साथ 41 रन दिए। उनकी इकॉनमी रेट 2.73 की रही।
विकेट
50 फर्स्ट क्लास विकेट के बेहद करीब है कौशिक
कौशिक ने साल 2019 में कर्नाटक के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था। हालांकि, वह टीम से अंदर बाहर होते रहे थे।
इसके बाद उन्होंने पिछले रणजी ट्रॉफी सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया और अब उन्हें प्लेइंग इलेवन में आसानी से जगह मिलती है। कौशिक ने अब तक 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और लगभग 15 की औसत से 49 विकेट लिए हैं।
उनके नाम इस प्रारूप में 4 बार 4 विकेट हॉल भी लिए हैं।
प्रदर्शन
2022-23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में कैसा था कौशिक का प्रदर्शन?
कौशिक 2022-23 रणजी ट्रॉफी में कर्नाटक के तीसरे सबसे सफल तेज गेंदबाज रहे थे।
इस खिलाड़ी को केवल 5 मैचों में मौका मिला था और उन्होंने अपने नाम 24 विकेट कर लिए थे। पिछले सीजन ही इस खिलाड़ी ने केरल क्रिकेट टीम के खिलाफ 6/54 के शानदार आंकड़े दर्ज किए थे।
कर्नाटक के अन्य तेज गेंदबाज विजयकुमार और विध्वथ कावेरप्पा ने 2022-23 के रणजी ट्रॉफी सीजन में क्रमशः 31 और 30 विकेट अपने नाम किए थे।
पारी
ऐसी रही पंजाब की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उन्होंने शुरुआत में ही प्रभसिमरन का विकेट खो दिया।
तब से टीम नियमित अंतराल पर वह विकेट खोते रही। मैच में सबसे बड़ी साझेदारी वढेरा और खेरा के बीच (52 रन) हुई।
वढेरा ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 44 रन की पारी खेली। उनकी पारी के ही दम पर पंजाब 152 रन बना पाई। कौशिक के अलावा विजयकुमार ने मैच में 2 विकेट लिए।