Page Loader
वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, शुभमन गिल ने की पुष्टि
टी-20 सीरीज में कमाल का रहा था चक्रवर्ती का प्रदर्शन (तस्वीर: एक्स/BCCI)

वरुण चक्रवर्ती को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली जगह, शुभमन गिल ने की पुष्टि

Feb 04, 2025
05:30 pm

क्या है खबर?

हाल ही में सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज को जीतने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम 6 फरवरी से इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जाएगा। इस बीच खबर है कि वरुण चक्रवर्ती को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शुभमन गिल ने इस बात की पुष्टि की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

चक्रवर्ती 

कैंप में भारतीय टीम से जुड़े चक्रवर्ती

भारतीय टीम का इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले नागपुर में कैंप लगा हुआ है। यह 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए किया हुआ है। चक्रवर्ती इस कैंप में शामिल हो चुके हैं। अब भारतीय टीम के उपकप्तान गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया है कि टी-20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करने वाले चक्रवर्ती को वनडे टीम में जोड़ दिया गया है।

टीम 

चक्रवर्ती को चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जोड़ने के पक्ष में हैं अश्विन

पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने कहा था कि चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में चक्रवर्ती का नाम शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा था, "हम सभी इस बारे में बात कर रहे हैं कि क्या उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी टीम में होना चाहिए था, मुझे लगता है कि उनके वहां होने की संभावना है।" बता दें कि 11 फरवरी तक BCCI अपनी टीम में बदलाव कर सकती है।

सीरीज 

इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जोरदार रहा था चक्रवर्ती का प्रदर्शन 

चक्रवर्ती ने 5 टी-20 की सभी पारियों में कुल 18 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 9.86 की औसत के साथ 14 विकेट लिए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 8 से भी कम (7.67) रही। उन्होंने सीरीज में एक पारी में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया। उनके अलावा कोई अन्य गेंदबाज सीरीज में 10 विकेट भी नहीं ले सका। इंग्लैंड के ब्रायडन कार्स ने 4 मैचों में 9 विकेट अपने नाम किए।

आंकड़े 

लिस्ट-A क्रिकेट में शानदार रहे हैं चक्रवर्ती के आंकड़े 

पिछले कुछ समय में टी-20 क्रिकेट में अपनी उपयोगिता साबित करने वाले चक्रवर्ती ने अब तक वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। हालांकि, उनके लिस्ट-A क्रिकेट के आंकड़े बेहद शानदार रहे हैं। दाएं हाथ के इस स्पिनर ने अब तक 23 लिस्ट-A मैचों में 14.13 की औसत और 4.28 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 59 विकेट लिए हैं। इस बीच वह 4 पारियों में 5 विकेट हॉल भी ले चुके हैं।