
उत्तराखंड की नीलम भारद्वाज ने लिस्ट-A क्रिकेट में लगाया दोहरा शतक, हासिल की ये उपलब्धि
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही महिलाओं की सीनियर विमेंस वनडे ट्रॉफी में उत्तराखंड क्रिकेट टीम की नीलम भारद्वाज ने अविश्वसनीय प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक लगाया।
उन्होंने नागालैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मुकाबले में 137 गेंदों पर नाबाद 202 रन की पारी खेली।
18 वर्षीय नीलम अब महिलाओं की लिस्ट-A क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाली सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गई हैं।
आइए उनकी पारी और रिकॉर्ड्स के बारे में जानते हैं।
पारी
जोरदार रही नीलम भारद्वाज की पारी
नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में उत्तराखंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जब 36 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया, तब नीलम क्रीज पर आई।
उन्होंने नागालैंड की गेंदबाजों की जमकर खबर ली और देखते ही देखते ऐतिहासिक पारी खेली।
वह 137 गेंदों पर 202 रन बनाकर नाबाद रही। उन्होंने अपने दोहरे शतक में 27 चौके और 2 छक्के भी लगाए। यह उनका लिस्ट-A करियर में सर्वोच्च स्कोर दर्ज हुआ।
उपलब्धि
श्वेता सेहरावत के बाद दोहरा शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला बनीं नीलम
नीलम अब श्वेता सेहरावत के बाद लिस्ट-A क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाली भारत की दूसरी महिला खिलाड़ी बनीं है।
बता दें कि दिल्ली की ओर से खेलते हुए श्वेता ने जनवरी 2024 में नागालैंड के खिलाफ 150 गेंद में 242 रन की विस्फोटक पारी खेली थी।
अपनी उस पारी में श्वेता ने 31 चौके और 7 छक्के भी जड़े थे। तब श्वेता की उम्र 19 साल थी।
लेखा-जोखा
उत्तराखंड ने 259 रन से जीता मैच
पहले बल्लेबाजी करते हुए उत्तराखडं की सलामी बल्लेबाज नंदिनी कश्यप ने 79 गेंदों पर 81 रन की पारी खेली।
उनके अलावा कंचन परिहार ने भी अर्धशतक (53*) लगाया।
नीलम और कंचन के बीच तीसरे विकेट के लिए 219 रन की अटूट साझेदारी हुई।
उत्तराखंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर के बाद 371/2 का स्कोर बनाया।
जवाब में नागालैंड की टीम 112 रन पर ही ढेर हो गई थी।
जानकारी
एकता बिष्ट ने 5 विकेट लिए
उत्तराखंड की अनुभवी स्पिनर एकता बिष्ट ने नागालैंड के खिलाफ 10 ओवर में 14 रन देते हुए 5 विकेट लिए। दिलचस्प रूप से उन्होंने 5 ओवर मेडेन भी किए।