भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: उस्मान ख्वाजा ने लगाया भारत में पहला टेस्ट अर्धशतक
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ओपनर उस्मान ख्वाजा ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली में चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार अर्धशतक लगाया है। पहले टेस्ट में बुरी तरह फेल रहने वाले ख्वाजा ने इस मैच में अच्छी बल्लेबाजी की है। ख्वाजा ने 71 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें आठ चौके और एक छक्का शामिल रहे। यह उनके करियर का 20वां टेस्ट अर्धशतक है।
ख्वाजा ने लगाया भारत में पहला टेस्ट अर्धशतक
पिछली चार टेस्ट पारियों में ख्वाजा दूसरी बार बड़े स्कोर की ओर बढ़ रहे हैं। भारत के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके ख्वाजा ने उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नाबाद 195 रनों की पारी खेली थी। भारत के खिलाफ यह उनका केवल दूसरा टेस्ट अर्धशतक है। पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज खेल रहे ख्वाजा ने तीसरी पारी में पहला अर्धशतक लगाया है।
इस खबर को शेयर करें