उस्मान ख्वाजा नहीं आ सके ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ भारत, वीजा मिलने में हो रही देरी
क्या है खबर?
उस्मान ख्वाजा 9 फरवरी से शुरू हो रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारत नहीं आ सके हैं। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पूरा दल भारत पहुंच चुका है, लेकिन बल्लेबाज ख्वाजा वीजा नहीं मिलने के कारण उनके साथ नहीं आ सके हैं।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए ख्वाजा ने खुद इस बात की जानकारी दी है। ऐसा बताया जा रहा है कि ख्वाजा अब गुरुवार (2 फरवरी) को भारत के लिए रवाना होंगे।
परेशानी
पहले भी हुई है ख्वाजा को भारत का वीजा मिलने में परेशानी
ख्वाजा को पहले भी भारत का वीजा मिलने में परेशानी हुई है। 2011 में न्यू साउथ वेल्श के लिए चैंपियंस लीग टी-20 खेलने के लिए ख्वाजा का वीजा आवेदन अस्वीकार कर दिया गया था। हालांकि, बाद में उन्हें वीजा मिला था।
पाकिस्तान में जन्में और ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता रखने वाले ख्वाजा 2013 और 2017 के भारत दौरे के अलावा भी कई बार भारत आ चुके हैं।
हाल ही में वह ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर चुने गए थे।