टेस्ट क्रिकेट में पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने उस्मान ख्वाजा
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे एशेज सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में उन्होंने 321 गेंदों पर 141 रन बनाए थे। उन्होंने पांचवें दिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में भी बल्लेबाजी की।
इसके साथ ही ख्वाजा पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज बन गए हैं।
शतक
किम ह्यूज ने किया था ऐसा
ख्वाजा से पहले तक पूर्व बल्लेबाज किम ह्यूज ऐसा करने वाले एकमात्र ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी थे।
उन्होंने 1980 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ पांचों दिन बल्लेबाजी की थी। उन्होंने पहली पारी में 117 रन और दूसरी पारी में 84 रन बनाए थे।
इसके अलावा ख्वाजा टेस्ट मैच में 5 दिन बल्लेबाजी करने वाले दुनिया के 13वें खिलाड़ी बन गए हैं।
ख्वाजा अपने टेस्ट करियर में 14 शतक लगा चुके हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 4 शतक लगाए हैं।