अगली खबर

2013 से भारत में सबसे बड़ी टेस्ट साझेदारी करने वाली विदेशी जोड़ी बने ख्वाजा और ग्रीन
लेखन
नीरज पाण्डेय
Mar 10, 2023
01:13 pm
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने अहमदाबाद में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में भारत के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। उस्मान ख्वाजा और कैमरून ग्रीन के बीच पांचवें विकेट के लिए 208 रनों की साझेदारी हुई।
2013 से अब तक भारत में भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे बड़ी साझेदारी ख्वाजा और ग्रीन कर चुके हैं। वर्तमान सीरीज में पहली बार 150 या उससे अधिक रनों की साझेदारी हुई है।
आंकड़े
2021 में इंग्लैंड ने की थी दोहरी शतकीय साझेदारी
2021 में चेन्नई में खेले गए टेस्ट में इंग्लैंड के जो रूट और डॉम सिबली ने तीसरे विकेट के लिए 200 रन जोड़े थे। पिछले एक दशक में भारत के खिलाफ केवल 2 ही बार घर में 200 या उससे अधिक रनों की साझेदारी हुई है।
इंग्लैंड ने पहली पारी में 578 रन बनाए थे और फिर बेहतरीन गेंदबाजी से मैच को 227 रनों के अंतर से जीता था।