पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: उसामा मीर ने किया अंतरराष्ट्रीय डेब्यू, जानें कैसे रहे हैं उनके आंकड़े
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला वनडे मुकाबला खेला जा रहा है जिसमें पाकिस्तान ने उसामा मीर का अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कराया है। 27 साल के लेग-स्पिनर को चोटिल शादाब खान की जगह टीम में लाया गया था। 2013 से घरेलू क्रिकेट खेल रहे उसामा के पास 40 लिस्ट-A मुकाबलों का अनुभव है और कुल मिलाकर उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 120 से अधिक मुकाबले खेले हैं।
ऐसा रहा है उसामा का करियर
उसामा ने 40 लिस्ट-A मैचों में 63 विकेट हासिल किए हैं जिसमें 23 रन देकर पांच विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। दो बार उन्होंने पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा 66 टी-20 मैचों में भी उन्होंने 54 विकेट लिए हैं जिसमें 24 रन देकर चार विकेट लेना उनका बेस्ट रहा है। 17 फर्स्ट-क्लास मैचों में भी उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं और 91 रन देकर छह विकेट लेना उनका बेस्ट रहा है।