Page Loader
USAC और ICC ने टी-20 विश्व कप USA से शिफ्ट करने की खबरों का खंडन किया
टी20 विश्व कप 2024 को वेस्टइंडीज और USA से बाहर शिफ्ट करने की खबरें आई थीं (तस्वीर: ट्विटर/@ICC)

USAC और ICC ने टी-20 विश्व कप USA से शिफ्ट करने की खबरों का खंडन किया

Jun 07, 2023
08:17 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप 2024 को वेस्टइंडीज और अमेरिका (USA) से बाहर शिफ्ट करने की खबरों के बीच USA क्रिकेट (USAC) ने बुधवार को बयान जारी किया। क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि देश में मेजर लीग क्रिकेट (MLC) के सफल आयोजन के बाद उचित क्रिकेट बुनियादी ढांचे की कमी को लेकर चल रहा संदेह खत्म हो जाएगा। USAC के अधिकारी ने कहा कि आयोजन स्थल को बदलने के बारे में उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से कोई बातचीत नहीं हुई है।

बयान

"नियमित रूप से नहीं करते हैं क्रिकेट की मेजबानी"

USA क्रिकेट प्रशासक ने कहा, "हमने इस संबंध में ICC के साथ कोई चर्चा नहीं की। हम टी-20 विश्वकप के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा तैयार कर रहे हैं। अस्थायी स्थलों आदि के बारे में चिंता स्वाभाविक है क्योंकि अमेरिका ऐसा करता है।" उन्होंने कहा, "हम नियमित रूप से क्रिकेट की मेजबानी नहीं करते हैं, लेकिन हमारे पास मेजर लीग क्रिकेट आ रहा है और टी-20 टूर्नामेंट की सफल मेजबानी से बहुत सारी चिंताएं दूर हो जाएंगी।"

जानकारी

"जल्द होगी स्थानों की घोषणा"

ICC बोर्ड के सदस्य ने कहा, "टी20 विश्व कप 2024 को वेस्टइंडीज और अमेरिका से स्थानांतरित करने के बारे में किसी भी मंच पर कोई चर्चा नहीं हुई है। यह टूर्नामेंट तय योजना के अनुसार आगे बढ़ेगा और स्थानों की जल्द ही घोषणा की जाएगी।"