Page Loader
USA बनाम UAE: अर्यांश शर्मा ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े
अर्यांश शर्मा ने वनडे में पहला अर्धशतक लगाया

USA बनाम UAE: अर्यांश शर्मा ने लगाया वनडे करियर का पहला अर्धशतक, जानिए उनके आंकड़े

Jul 06, 2023
03:02 pm

क्या है खबर?

विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 में 9वें स्थान के लिए हुए मुकाबले में UAE क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज अर्यांश शर्मा ने USA क्रिकेट टीम के खिलाफ अर्धशतक लगाया। उन्होंने 72 गेंदों पर 79.17 की स्ट्राइक रेट से 57 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 6 चौके और 2 छक्के लगाए। नोस्टुश केन्जिगे ने उन्हें कॉट एंड बोल्ड आउट किया। यह शर्मा के वनडे करियर का पहला अर्धशतक है। इससे पहले एकदिवसीय में उनका सर्वाधिक स्कोर सिर्फ 28 रन था।

प्रदर्शन

अर्यांश ने खेले हैं 7 वनडे मैच

5 अप्रैल, 2023 को जर्सी के खिलाफ वनडे डेब्यू करने वाले शर्मा ने अपने करियर में 7 एकदिवसीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 7 पारियों में उन्होंने 19.43 की औसत और 76.40 की स्ट्राइक रेट से 136 रन बनाए हैं। शर्मा ने स्कॉटलैंड के खिलाफ 8 गेंदों पर 8 रन, आयरलैंड के खिलाफ 26 गेंदों पर 18 रन और नेपाल के खिलाफ 43 गेंदों पर 28 रन बनाए थे। 6 लिस्ट A मैच में उन्होंने 79 रन बनाए हैं।