USA बनाम आयरलैंड: बारिश के चलते रद्द हुआ मैच, पाकिस्तान सुपर-8 की दौड़ से बाहर
टी-20 विश्व कप 2024 के 30वें मैच में USA क्रिकेट टीम का सामना आयरलैंड क्रिकेट टीम से होना था, लेकिन गीले मैदान और बारिश के कारण इसे रद्द करना पड़ा। दोनों टीमों को 1-1 दे दिया गया है। इसके साथ ही जहां USA टीम ने सुपर-8 में जगह बना ली, वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें खत्म हो गई। बता दें की फ्लोरिडा में पिछले कई दिनों से तूफान और तेज बारिश का दौर जारी है।
बिना टॉस के रद्द हुआ मैच
इस मैच पर शुरुआत से मौसम का खतरा मंडरा रहा था। वहां पिछले तीन से दिन से हो रही बारिश के बाद सुबह भी तेज बारिश हुई थी। इससे मैदान में पानी भर गया। यही कारण रहा की निर्धारित समय पर टॉस नहीं हो सका। इसके बाद अम्पायर्स और मैच रैफरी ने रात 11 बजे तक 5 बार मैदान का निरीक्षण किया, लेकिन बाद में बारिश आने सभी उम्मीदें खत्म हो गई। ऐसे में अंपायर्स ने मैच रद्द कर दिया।
USA ने पहले अपने टी-20 विश्व कप में ही बनाई सुपर-8 में जगह
मैच रद्द होने के साथ ही USA के 4 मैचों में 2 जीत और 1 हार के साथ 5 अंक हो गए। इसके साथ ही उसने ग्रुप-A में दूसरे पायदान के साथ सुपर-8 का टिकट कटा लिया है। आयरलैंड 3 मैचों में 2 हार के बाद 1 अंक के साथ तालिका में अंतिम स्थान पर है। यह USA क्रिकेट टीम के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। इसका कारण है कि यह उनका पहला ही टी-20 विश्व कप है।
USA ऐसा करने वाली 7वीं टीम बनी
टी-20 विश्व कप में ऐसा 7वीं बार हुआ जब किसी एसोसिएट देश की टीम ने सुपर-8 में जगह बनाई है। इससे पहले आयरलैंड (2009), नीदरलैंड्स (2014), अफगानिस्तान (2016), नामीबिया (2021), स्कॉटलैंड (2021) और नीदरलैंड (2022) ऐसा करने में सफल रहे थे।
सुपर-8 की दौड़ से बाहर हुआ पाकिस्तान?
इस मैच के रद्द होने के साथ ही पाकिस्तान की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें भी धराशाही हो गई है। उसका अब बचा हुए एक मैच महज औपचारिकता मात्र रहा है। यदि USA की टीम इस मैच में हारती तो पाकिस्तान की सुपर-8 में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रहती है, लेकिन मैच रद्द होने की स्थिति में USA को एक अंक मिल गया और उसने ग्रुप-A की शीर्ष दूसरी टीम के रूप में सुपर-8 में जगह बना ली।
भारत का शनिवार को कनाडा से होगा मुकाबला
टी-20 विश्व कप 2024 में शनिवार (15 जून) को भारतीय क्रिकेट टीम अपने ग्रुप चरण का चौथा मुकाबला कनाडा क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलेगी। वह इस मुकाबले को जीत कर गुप-A की शीर्ष टीम के साथ सुपर-8 में जगह बनाना चाहेगी। इसी तरह 16 जून को पाकिस्तान अपना आखिरी मुकाबड़ा आयरलैंड के खिलाफ खेलेगा। हालांकि, यह मुकाबला केवल औपचारिकता होगी, लेकिन पाकिस्तान टीम जीत से अभियान का समापन करना चाहेगी।