टी-20 विश्व कप 2024: USA बनाम कनाडा मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
टी-20 विश्व कप 2024 का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। पहला मुकाबला मेजबान USA क्रिकेट टीम और कनाडा क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। ये दोनों टीमें ग्रुप-A में हैं। टी-20 विश्व कप के इतिहास का यह पहला मौका होगा, जब USA की धरती पर कोई मुकाबला खेला जाएगा। हाल ही में USA बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज भी जीत चुकी है। ऐसे में आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन और जरूरी बातें जानते हैं।
कनाडा के खिलाफ USA का पलड़ा रहा है भारी
USA और कनाडा के बीच टी-20 क्रिकेट में अब तक 7 मुकाबले खेले गए हैं। कनाडा को सिर्फ 2 मुकाबलों में जीत मिली है और USA ने 5 मैच अपने नाम किए हैं। दोनों टीमों के बीच आखिरी 5 मुकाबलों की बात करें तो 4 USA ने अपने नाम किए हैं और 1 मैच बारिश के कारण रद्द रहा है। ऐसे में कनाडा के खिलाफ USA का पलड़ा भारी रहने वाला है।
इस संयोजन के साथ नजर आ सकती है USA की टीम
USA की टीम कमाल के फॉर्म में चल रही है। टीम के पास मोनांक पटेल, कोरी एंडरसन, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर जैसे अनुभवी खिलाड़ी मौजूद हैं। ये खिलाड़ी किसी भी समय मैच को अकेले अपने दम पर पलट सकते हैं। कनाडा को इनके खिलाफ अच्छी रणनीति बनानी होगी। संभावित एकादश: स्टीवन टेलर, मोनांक पटेल (कप्तान/विकेटकीपर), एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नितीश कुमार, शैडली वैन शल्कविक, अली खान, जेसी सिंह और सौरभ नेत्रवलकर।
इस टीम के साथ उतर सकता है कनाडा
कनाडा टीम को इतने बड़े टूर्नामेंट में खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं है। हालांकि, टीम के पास कई ऐसे खिलाड़ी है जो USA को कड़ी टक्कर दे सकते हैं। कप्तान साद बिन जफर, सलामी बल्लेबाज नवनी धालीवाल और निखिल दत्ता जैसे खिलाड़ियों से उन्हें काफी उम्मीदें होंगी। संभावित एकादश: आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, हर्ष ठाकेर, निकोलस किरटन, परगट सिंह, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), निखिल दत्ता और ऋषभ जोशी
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
टेलर ने पिछले 8 मुकाबलों में 131.21 की स्ट्राइक रेट से 248 रन बनाए हैं। पटेल के बल्ले से पिछले 7 मुकाबलों में 31.86 की औसत और 149.66 की स्ट्राइक रेट से 223 रन निकले हैं। जॉनसन ने कनाडा के लिए पिछले 10 मैच में 42.11 की औसत और 166.22 की स्ट्राइक रेट से 379 रन बनाए हैं। नेत्रवलकर ने पिछले 10 मैच में 11 विकेट झटके हैं। निखिल के नाम पिछले 8 मैच में 11 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोनांक पटेल। बल्लेबाज: आरोन जोन्स, आरोन जॉनसन और हर्ष ठाकेर। ऑलराउंडर्स: कोरी एंडरसन (कप्तान), स्टीवन टेलर (उपकप्तान) साद बिन जफर और शैडली वैन शल्कविक। गेंदबाज: निखिल दत्ता, सौरभ नेत्रवलकर और हरमीत सिंह। USA और कनाडा के बीच होने वाला यह मैच 2 जून को डलास के ग्रैंड प्रायरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 6:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।