अमेरिका को 2024 टी-20 विश्व कप की मेजबानी सौंप सकती है ICC
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) लगातार क्रिकेट को ओलंपिक का हिस्सा बनाने के लिए काम कर रही है। इस कड़ी में अब वे 2024 में होने वाले टी-20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका में करा सकते हैं। अमेरिका में क्रिकेट को काफी तेजी के साथ बढ़ावा मिल रहा है और फिर 2028 में अमेरिका में ही ओलंपिक का भी आयोजन होना है। ओलंपिक को देखते हुए अमेरिका के क्रिकेट के मेगा इवेंट को होस्ट करने का अधिकार मिल सकता है।
वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त रूप से मेजबान बन सकता है अमेरिका
2014 के बाद से अब तक लगातार हर ICC इवेंट को भारत, ऑस्ट्रेलिया या इंग्लैंड होस्ट करते आए है। 2022 टी-20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया तो वहीं 2023 में होने वाला वनडे विश्व कप भारत में खेला जाना है। अब ICC नए देशों को भी बड़े इवेंट्स के आयोजन करने का मौका देना चाहती है। 2024 में अमेरिका को वेस्टइंडीज के साथ संयुक्त रूप से मेजबानी का मौका मिल सकता है।
ओलंपिक है ICC का लक्ष्य
ICC की निगाह पूरी तरह से ओलंपिक पर है और वे इसके लिए ही अमेरिका को मेजबान बनाने का प्लान कर रहे हैं। 2028 में अमेरिका के बाद 2032 में ऑस्ट्रेलिया में ओलंपिक का आयोजन होना है। भारत ने भी साफ कर दिया है कि वे 2036 ओलंपिक होस्ट करने के लिए बोली लगाएंगे। ऐसे में क्रिकेट के पास तीन लगातार ऐसे ओलंपिक होंगे जो क्रिकेट को चाहने वाले बड़े देशों में खेले जाएंगे।
ओलंपिक को लेकर विस्तार से चर्चा करेगी ICC
फरवरी में अमेरिका में होने वाले ओलंपिक में शामिल किए जाने वाले शुरुआती खेलों की लिस्ट जारी होगी। 2023 में इवेंट में शामिल किए गए सभी खेलों की अंतिम लिस्ट जारी की जाएगी। ICC ने भारत के ओलंपिक कमेटी को विश्व कप के लिए दुबई बुलाया था। कोरोना आने के बाद से पहली बार ICC के सभी सदस्यों की आमने-सामने मीटिंग होगी और इस मीटिंग में ओलंपिक को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी।
2022 राष्ट्रमंडल खेल में शामिल है महिला क्रिकेट
अगले राष्ट्रमंडल खेलों का आयोजन 2022 में बर्मिंघम में होना है, जिसमें महिला क्रिकेट भी टी-20 प्रारूप में खेला जाना है। यह पहला मौका है जब राष्ट्रमंडल खेलों में महिला क्रिकेट को शामिल किया गया है। इसके अलावा यह पहली बार होने जा रहा है, जब राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट टी-20 प्रारूप में खेला जाएगा। बता दें 1998 में कुआलालंपुर में आयोजित हुए राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को वनडे प्रारूप में खेला गया था।