अमेरिका क्रिकेट टीम ने वनडे क्रिकेट में रचा इतिहास, भारत का ये बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा
क्या है खबर?
अमेरिका क्रिकेट टीम ने विश्व कप लीग-2 के मुकाबले में ओमान क्रिकेट टीम के खिलाफ ऐतिहासिक जीत हासिल की।
दरअसल, अमेरिकी टीम वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे कम स्कोर को सफलतापूर्वक बचाने में (पूरे 50 ओवर के मैच में) सफल हुई।
ओमान में हुए मैच में अमेरिका ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 122 रन बनाए। जवाब में ओमान की टीम लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।
आइए इस जीत और रिकॉर्ड के बारे में जानते हैं।
लेखा-जोखा
अमेरिका ने 57 रन से जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले खेलते हुए अमेरिका के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी टीम 35.3 ओवर में 122 रन बनाकर ढेर हुई। अमेरिका से मिलिंद कुमार ने सर्वाधिक नाबाद 47 रन बनाए।
उनके अलावा कोई अन्य बल्लेबाज 20 रन भी नहीं पहुंच सका।
छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए ओमान की टीम 25.3 ओवर में 65 रन पर सिमट गई। अमेरिका से नोस्तुश केंजीगे ने 5 विकेट लिए।
ओमान के 10 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके।
रिकॉर्ड
अमेरिका ने भारत का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा
इससे पहले सबसे कम स्कोर का बचाव करने का विश्व रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट टीम के नाम पर दर्ज था।
पाकिस्तान के खिलाफ 1985 में शारजाह में हुए मुकाबले में कपिल देव की कप्तानी वाली टीम सिर्फ 125 रन बनाकर आउट हुई थी।
जवाब में पाकिस्तान ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और पूरी टीम 87 रन ही बना सकी थी।
भारत ने वो मैच 38 रन से जीता था। पाकिस्तान के इमरान खान ने उस मैच में 6 विकेट लिए थे।
ट्विटर पोस्ट
मिलिंद को मिला प्लेयर ऑफ द मैच पुरस्कार
Our Player of the Match today for his figures against Oman! Congratulations, Milind! 🤩👏#USAvOMAN | #CWCL2 pic.twitter.com/RQsCf2uaoG
— USA Cricket (@usacricket) February 18, 2025