अमेरिकी बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने एक ओवर में लगाए छह छक्के, देखें वीडियो
क्या है खबर?
अमेरिकी बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ हुए वनडे मैच में एक ओवर में छह छक्के लगा दिए।
वह वनडे क्रिकेट में ऐसा कारनामा करने वाले हर्शल गिब्स के बाद सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं।
चंडीगढ़ में जन्मे 31 वर्षीय जसकरन ने नाबाद शतक लगाया और अमेरिका की ओर से वनडे में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बने हैं।
आइए उनकी पारी पर नजर डालते हैं।
लेखा-जोखा
जसकरन ने पारी के आखिरी ओवर में किया कारनामा
मस्कट में खेले गए मुकाबले में जसकरन ने 124 गेंदों में चार चौकों और 16 छक्कों की मदद से नाबाद 173 रन बनाए।
उन्होंने पहली पारी के आखिरी ओवर में तेज गेंदबाज गौड़ी टोका की छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ दिए।
जसकरन की पारी की बदौलत अमेरिका ने निर्धारित 50 ओवरों के बाद 271/9 का स्कोर बनाया और विपक्षी टीम को 137 में समेटकर मैच को 134 रनों से जीत लिया।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें छह छक्कों का वीडियो
🏏WATCH! 6⃣6⃣6⃣6⃣6⃣6⃣
— USA Cricket (@usacricket) September 9, 2021
Jaskaran Malhotra makes history in Oman becoming just the 4th international cricketer after @hershybru @YUVSTRONG12 and @KieronPollard55 to hit 6⃣ x 6⃣'s in an over in his record-breaking innings of 1️⃣7️⃣3️⃣* vs Papua New Guinea today#WeAreUSACricket🇺🇸 pic.twitter.com/eZrMM9PLFS
रिकॉर्ड
जसकरन ने बनाया ये रिकॉर्ड
नंबर पांच पर बल्लेबाजी करने आए जसकरन ने अपनी दमदार पारी के दौरान पूर्व प्रोटियाज दिग्गज एबी डिविलियर्स का एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
उनका 173* का स्कोर अब पांच नंबर पर आए किसी भी बल्लेबाज का उच्चतम वनडे स्कोर बन गया है।
इससे पहले यह रिकॉर्ड डिविलियर्स (162*) के नाम था, जो उन्होंने 2015 विश्व कप के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह उपलब्धि हासिल करने वाले चौथे बल्लेबाज बने जसकरन
सबसे पहले 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स ने यह कारनामा किया था।
इसके बाद उसी साल टी-20 विश्व कप में युवराज सिंह ने टी-20 मैच में यह उपलब्धि हासिल की थी। युवराज ने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में छह छक्के जड़े थे।
वहीं वेस्टइंडीज के लिमिटेड ओवर्स टीम के कप्तान किरोन पोलार्ड ने 2021 में टी-20 मुकाबले में श्रीलंका के अकिला धनंजया के खिलाफ ये कारनामा किया था।
उपलब्धि
प्रोफेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने जसकरन
जसकरन प्रोफेशनल क्रिकेट में ये कारनामा करने वाले 10वें बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले गैरी सोबर्स (1968), रवि शास्त्री (1985), गिब्स, युवराज, रॉस व्हाइटली (2017), हजरतुल्लाह जजाई (2018), लियो कॉर्टर (2020), पोलार्ड और थिसारा परेरा (2021) ऐसा कर चुके हैं।
उन्होंने एबी डिविलियर्स, रोहित शर्मा और क्रिस गेल के एक मैच में 16 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली। वनडे क्रिकेट के एक मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इयोन मोर्गन (17) के नाम है।