वनडे मैच में 35 के स्कोर पर सिमटी यह टीम, अपने नाम किया शर्मनाक रिकॉर्ड
क्या है खबर?
ICC क्रिकेट विश्व कप के लीग-2 मुकाबले में अमेरिका की टीम नेपाल के खिलाफ मात्र 35 रनों पर ढेर हो गई।
वनडे क्रिकेट के इस मुकाबले में अमेरिका केवल 12 ओवर ही खेल सका, जो वनडे इतिहास में इसी टीम द्वारा खेले गए सबसे हम ओवर हैं।
अमेरिका के लिए केवल एक ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सका और तीन बल्लेबाज तो शून्य पर आउट हुए। इसके बाद नेपाल ने 5.2 ओवर में आठ विकेट से मैच जीत लिया।
गेंदबाजी
नेपाल के लमिछाने ने लिए छह विकेट
नेपाल के युवा स्टार लेग स्पिनर संदीप लमिछाने ने अपनी गेंदबाजी से अमेरिकी बल्लेबाजों को खूब नचाया।
लमिछाने ने छह ओवरों में एक मेडन सहित केवल 16 रन खर्च किए और छह विकेट अपने नाम किए।
इसी सीरीज़ में नेपाल के लिए अपना वनडे डेब्यू करने वाले स्पिनर सुशान भारी ने भी चार विकेट चटकाए।
सुशान ने तीन ओवरों में एक मेडन सहित पांच रन खर्च किए और चार विकेट लिए।
स्कोर
अमेरिका ने बनाया संयुक्त रूप से वनडे का सबसे कम स्कोर
35 रनों पर सिमटने के साथ ही अमेरिका वनडे मैच में संयुक्त रूप से सबसे कम स्कोर बनाने वाली टीम हो गई है।
अमेरिका से पहले 2004 में जिम्बाब्वे भी 35 रनों पर ही सिमटी थी। श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में जिम्बाब्वे की टीम 18 ओवरों में सिमट गई थी।
उस मुकाबले में जिम्बाब्वे का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका था और श्रीलंका ने 9.2 ओवरों में मुकाबला जीता था।
सीरीज़
त्रिकोणीय सीरीज़ में ओमान ने भी लिया था हिस्सा
ICC क्रिकेट विश्व कप लीग-2 के त्रिकोणीय सीरीज़ में नेपाल और अमेरिका के साथ ओमान ने भी हिस्सा लिया था। ये सभी मुकाबले नेपाल के कीर्तिपुर मैदान में खेले गए।
ओमान ने इस सीरीज़ में खेले अपने चारों मैच जीते। ओमान ने नेपाल और अमेरिका को 2-2 बार हराया।
नेपाल ने अमेरिका के खिलाफ अपने दोनों मुकाबले जीते तो वहीं अमेरिका को अपने चारों मैचों में हार मिली।
2023 विश्व कप
2023 विश्व कप में जगह बनाने के लिए लड़ रही हैं सात टीमें
क्रिकेट विश्व कप लीग-2 में कुल सात टीमें हिस्सा ले रही हैं जिसमें से तीन-तीन टीमें त्रिकोणीय श्रंख्ला खेलती हैं।
टॉप पर रहने वाली टीमें 2022 क्रिकेट विश्व कप क्वालीफायर्स में जाएंगी और अन्य टीमें 2022 क्रिकेट विश्व कप के प्ले-ऑफ में खेलेंगी।
इस विश्व कप लीग 2 में कुल 126 मुकाबले खेले जाने हैं। इसमें हिस्सा लेने वाली टीमें ओमान, अमेरिका, स्कॉटलैंड, नामिबिया, नेपाल, UAE और पापुआ न्यू गिनी हैं।