
यूएस ओपन 2024: नोवाक जोकोविच हुए उलटफेर का शिकार, एलेक्सी पोपिरिन ने दी मात
क्या है खबर?
यूएस ओपन 2024 में शुक्रवार को एक और बड़ा उलटफेर देखने को मिला है।
सर्बिया के स्टार खिलाड़ी नोवाक जोकोविच को तीसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के 28वीं वरीयता प्राप्त एलेक्सी पोपिरिन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है।
पोपिरिन ने चार सेटों के इस मुकाबले में जोकोविच को 4-6, 4-6, 6-2, 4-6 के अंतर से हराया।
इसके साथ ही जोकोविच पिछले 18 सालों में पहली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाने से चूक गए।
मुकाबला
कैसा रहा मुकाबला?
पोपिरिन ने शुरुआत से इस मुकाबले में अपना दबदबा बना लिया। उन्होंने गत विजेता जोकोविच के खिलाफ पहले दो सेट बड़ी आसानी से 4-6, 4-6 से अपने नाम कर लिए।
हालांकि, 4 बार के यूएस ओपन विजेता जोकोविच ने तीसरे सेट में वापसी की और एकतरफा अंदाज में सेट 6-2 से अपने नाम किया।
उस वक्त लगा कि वह वापसी कर सकते हैं, लेकिन चौथे सेट में पोपिरिन ने दबदबा बनाया और जोकोविच का टूर्नामेंट में सफर समाप्त कर दिया।
निराशा
इस साल कोई ग्रैंड स्लैम नहीं जीत पाए हैं जोकोविच
इस हार के साथ जोकोविच का इस साल पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना चूर हो गया। 2017 के बाद पहली बार जोकोविच बिना ग्रैंड स्लैम खिताब जीते साल का अंत करेंगे।
इसी तरह 2010 के बाद जोकोविच पहली बार इस टूर्नामेंट के चौथे दौर में जगह बनाने में असफल रहे हैं।
इसी तरह 1973 के बाद पहली बार दूसरी और तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी यूएस ओपन के एकल वर्ग में चौथे दौर से पहले ही बाहर हो गए।
जानकारी
अल्कराज भी हुए उलटफेर का शिकार
इससे पहले गुरुवार को 4 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन कार्लोस अल्कराज भी उलटफेर का शिकार हुए थे। दूसरे दौर के मुकाबले में नीदरलैंड के टेनिस खिलाड़ी बॉटिक वैन डे जैडस्चुल्प ने उन्हें 6-1, 7-5, 6-4 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था।