US ओपन 2023: नोवाक जोकोविच ने जीता 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब, बनाए ये रिकॉर्ड
सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने इतिहास रच दिया है। उन्होंने US ओपन के खिताबी मुकाबले में डेनिल मेदवेदेव को हराकर 24वां ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया। जोकोविच अब सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम जीतने के मामले में सेरेना विलियम्स (23) को पछाड़ दिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पूर्व खिलाड़ी मार्गरेट कोर्ट की बराबरी कर ली है। यह जोकोविच का चौथा US ओपन खिताब है। आइए पूरी खबर पर एक नजर डालते हैं।
ऐसा रहा फाइनल मुकाबला
जोकोविच ने मैच में शानदार शुरुआत की और पहला सेट 6-3 से आराम से जीत लिया। इसके बाद दूसरे सेट में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दूसरा सेट 1 घंटा और 44 मिनट तक चला आखिर में जोकोविच ने 7-6 (7-5) से यह सेट अपने नाम कर लिया। तीसरे सेट में इस खिलाड़ी को ज्यादा परेशानी नहीं हुई और उन्होंने एकतरफा मुकाबले में 6-3 से सेट जीतकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।
जोकोविच 36वां ग्रैंडस्लैम फाइनल खेले
इस मुकाबले से पहले जोकोविच ने बेन शेल्टन पर जीत के साथ अपने करियर का 36वां ग्रैंडस्लैम फाइनल पक्का किया था। ग्रैंडस्लैम फाइनल में अब उनके जीत-हार का आंकड़ा 24-12 है। US ओपन के फाइनल में जीत-हार के मामले में जोकोविच के आंकड़े 4-6 से हैं। US ओपन में सभी मैचों में जोकोविच के जीत-हार की संख्या 88-13 हो गई है। कुल मिलाकर ग्रैंडस्लैम में उनके जीत-हार के आंकड़े 361-48 हैं।
इस साल लगातार 4 ग्रैंडस्लैम फाइनल खेले और 3 में मिली जीत
जोकोविच इस साल सभी चार ग्रैंडस्लैम के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने सीजन की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया ओपन में जीत के साथ किया था। इसके बाद उन्होंने फ्रेंच ओपन भी जीता। विंबलडन फाइनल में उन्हें कार्लोस अलकराज से 5 सेटों तक चले कड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जोकोविच का इस साल ग्रैंडस्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 27-1 है। वह अपने करियर में तीसरी बार सभी 4 फाइनल (2015 और 2021 भी) में पहुंचे हैं।
जोकोविच ने 10 बार जीता है ऑस्ट्रेलिया ओपन
जोकोविच ने अब तक 10 ऑस्ट्रेलिया ओपन, 3 फ्रेंच ओपन, 7 विंबलडन और 4 US ओपन जीते हैं। सिनसिनाटी मास्टर्स जीतकर जोकोविच ने अपने एटीपी मास्टर्स 1,000 खिताब के रिकॉर्ड को 39 तक बढ़ा दिया है। अब उनके पास 69 बड़े खिताब हैं, जिसमें ग्रैंड स्लैम, एटीपी फाइनल, एटीपी मास्टर्स 1,000 टूर्नामेंट और ओलंपिक स्वर्ण पदक शामिल है। जोकोविच ने अपना 96वां एटीपी टूर सम्मान भी हासिल किया। वह केवल जिमी कॉनर्स (109) और रोजर फेडरर (103) से पीछे हैं।
जोकोविच का 2023 US ओपन में सफर
पहले राउंड में जोकोविच ने एलेक्जेंडर मुलर को 6-0, 6-2, 6-3 से हराया। दूसरे दौर में उन्होंने बर्नबे जपाटा मिरालेस को 6-4, 6-1, 6-1 से मात दी। लास्लो जेरे जोकोविच का अगला शिकार थे (4-6, 4-6, 6-1, 6-1, 6-3)। इसके बाद उन्होंने बोर्ना गोजो को 6-2, 7-5, 6-4 से हराया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने टेलर फ्रिट्ज को 6-1, 6-4, 6-4 से हराया। सेमीफाइनल में उन्होंने शेल्टन को 6-3, 6-2, 7-6 से हराया।
जोकोविच के कुछ अन्य रिकॉर्ड
36 साल और 111 दिन की उम्र में जोकोविच US ओपन में पुरुष एकल खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। जोकोविच ने अपने करियर में चौथी बार 1 साल में 3 ग्रैंडस्लैम जीते हैं। इससे पहले, उन्होंने 2011 में ऑस्ट्रेलिया ओपन, विंबलडन और US ओपन जीता था। साल 2015 में भी उन्होंने यही तीनों खिताब अपने नाम किए थे। साल 2021 में इस दिग्गज खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया ओपन, फ्रेंच ओपन और विंबलडन जीतने का कारनामा किया था।
मेदवेदेव के आंकड़ों पर एक नजर
मेदवेदेव का 2023 में जीत-हार का रिकॉर्ड 55-12 है। वह पहले 5 खिताब अपने नाम कर चुके हैं। इससे पहले मेदवेदेव अपने पांचवें ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचे थे। स्लैम फाइनल में उनका आंकड़ा 1-4 का रहा है। उन्होंने साल 2021 में US ओपन का खिताब भी अपने नाम किया था। मेदवेदेव का ग्रैंडस्लैम में जीत-हार का रिकॉर्ड 70-25 है। US ओपन में उनका जीत-हार का रिकॉर्ड 29-6 का रहा है।