
प्रो कबड्डी लीग 2018: यूपी की आंधी में उड़ी दिल्ली, क्वालीफायर में पहुंची यूपी योद्धा
क्या है खबर?
सोमवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के एलिमिनेटर-3 मुकाबले में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली को 45-33 के स्कोर से हरा दिया।
इस जीत के साथ ही यूपी क्वालीफायर-2 में पहुंच गया तो वहीं दिल्ली लीग से बाहर हो गई।
यूपी ने मैच की शुरुआत इतनी तेज की पहले तीन मिनट में ही उन्होंने दिल्ली को ऑल आउट कर दिया।
प्रशांत राय और रिशांक यूपी तो वहीं नवीन दिल्ली के लिए बेस्ट रेडर्स रहे।
पहला हाफ
यूपी की धुआंधार शुरूआत
एलिमिनेटर-3 में यूपी योद्धा ने दबंग दिल्ली के खिलाफ आक्रामक शुरुआत करते हुए उन्हें संभलने का मौका नहीं दिया।
प्रशांत राय ने सुपर रेड लगाते हुए यूपी को पहले तीन मिनट के अंदर ही पांच अंकों की बढ़त दिला दी।
रिशांक देवाडिगा ने अगली रेड में दिल्ली को ऑल आउट किया और यूपी की बढ़त नौ अंकों की हो गई।
पहले हाफ की समाप्ति से पहले दिल्ली दोबारा ऑल आउट हो गई और यूपी 14 अंकों से आगे हो गया।
दूसरा हाफ
अंत तक संभल नहीं सकी दिल्ली
दूसरे हाफ की शुरुआत में दिल्ली कुछ सकारात्मक लग रही थी और उन्होंने रेड और डिफेंस दोनों में अंक लेने शुरु कर दिए थे।
कुछ ही मिनटों में दिल्ली ने यूपी को ऑल आउट करते हुए स्कोर के अंतर को 10 से कम कर लिया।
लेकिन थोड़ी ही देर बाद प्रशांत राय ने एक ही रेड में पांच अंक लेते हुए दिल्ली की पूरी उम्मीदें खत्म कर दीं।
इतनी तेजी से सबकुछ होता गया कि दिल्ली संभल नहीं सकी।
यूपी योद्धा
यूपी के रेडर्स का रहा जलवा
यूपी योद्धा के रेडर्स ने तीसरे एलिमिनेटर में शानदार प्रदर्शन किया। टीम के कप्तान रिशांक ने कुल आठ अंक हासिल किए।
प्रशांत राय ने दो सुपर रेड सहित सुपर टेन लगाया और कुल 13 अंक हासिल किए तथा श्रीकांत जाधव ने भी चार अंक हासिल किए।
इस सीजन प्रशांत का यह पांचवा सुपर टेन भी था।
टीम ने कुल 26 रेड अंक हासिल किए जिसमें से 25 इस तिकड़ी ने ही हासिल किए थे।