प्रो कबड्डी लीग 2018: लो स्कोरिंग मुकाबले में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को हराया
मंगलवार की रात खेले गए प्रो कबड्डी लीग 2018 के जोन B के मुकाबले में यूपी योद्धा ने तेलुगु टाइटंस को 27-20 के अंतर से हरा दिया। पहले हाफ की समाप्ति तक टाइटंस एक अंक से आगे थी। प्रशांत कुमार राय ने यूपी के लिए कुल आठ अंक हासिल किए तो वहीं राहुल चौधरी ने टाइटंस के लिए छह अंक हासिल किए। नितेश कुमार ने भी यूपी के लिए पांच अंक जुटाए।
पहला हाफ काफी करीबी था
तेलुगु टाइटंस और यूपी योद्धा के बीच जोन B में खेले गए मुकाबले का पहला हाफ काफी लो स्कोरिंग था। दोनों टीमों ने मिलकर कुल 21 अंक बनाए। पहले हाफ की समाप्ति तक तेलुगु 11 और यूपी ने 10 अंक हासिल किए थे। मैच की शुरूआत से ही दोनों टीमें काफी संभलकर खेल रही थीं और किसी ने भी खतरा मोल लेना उचित नहीं समझा। हालांकि पहले हाफ में टाइटंस का डिफेंस ज़्यादा बेहतर लगा था।
रोमांचक रहा राहुल बनाम नितेश मुकाबला
टाइटंस के स्टार डिफेंडर राहुल चौधरी और यूपी के डिफेंडर नितेश कुमार के बीच व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। राहुल बेरंग नजर आ रहे थे, लेकिन फिर भी उन्हें लगातार डू ऑर डाई रेड में भेजा जा रहा था। पांच डू ऑर डाई रेड में राहुल चार बार आउट हुए थे और मजे की बात यह है कि हर बार उन्हें नितेश ही आउट कर रहे थे। निश्चित रूप से व्यक्तिगत प्रतिस्पर्धा में नितेश ने राहुल को हराया।
दूसरे हाफ में यूपी ने पलट दिया खेल
पहले हाफ में एक अंक से पिछड़ने वाली यूपी ने दूसरे हाफ में शानदार वापसी की। यूपी का डिफेंस तो अपना काम कर ही रही थी, रेडर्स ने भी बढ़िया काम कर दिया। दूसरे हाफ के 12वें मिनट में टाइटंस को ऑल आउट करके यूपी ने मैच में तीन अंकों की बढ़त ले ली। मैच समाप्त होने से चार मिनट पहले ही सचिन ने दो अंक वाली रेड लगाकर यूपी की बढ़त को और भी मजबूत कर दिया।
जीत के बावजूद जोन B में पांचवें स्थान पर है यूपी
मंगलवार की रात तेलुगु टाइटंस को हराने के बावजूद यूपी योद्धा जोन B में अंक तालिका में पांचवें स्थान पर ही है। दूसरी ओर टाइटंस ने मुकाबला हारने के बावजूद एक अंक कमाया था और वे 17 मैचों में 45 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर बनी है। हालांकि प्ले-ऑफ में पहुंचने और उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए टाइटंस का इस मुकाबले को जीतना जरूरी था। बेंगलुरु बुल्स पहले और पटना पायरेट्स दूसरे स्थान पर बनी हुई हैं।