Page Loader
WPL 2023: यूपी ने दिल्ली को दिया 139 रन का लक्ष्य, मैकग्राथ ने लगाया अर्धशतक 
यूपी ने दिल्ली के खिलाफ बनाया सम्मानजनक स्कोर (तस्वीर: ट्विटर/@wplt20)

WPL 2023: यूपी ने दिल्ली को दिया 139 रन का लक्ष्य, मैकग्राथ ने लगाया अर्धशतक 

Mar 21, 2023
09:06 pm

क्या है खबर?

विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के 20वें मैच में यूपी वारियर्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों के बाद 138/6 का स्कोर बनाया है। यूपी से ताहलिया मैकग्राथ ने सर्वाधिक नाबाद 58 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान एलिसा हीली ने 36 रन का योगदान दिया। दिल्ली से एलिस कैप्सी ने 3 और राधा यादव ने 2 विकेट अपने नाम किए। यूपी की पारी पर एक नजर डालते हैं।

शुरुआत 

यूपी की रही धीमी शुरुआत 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूपी की टीम पॉवरप्ले में तेजी से रन बटोरने में नाकाम रही और टीम को पहला झटका श्वेता सहरावत के रूप में लग गया। युवा बल्लेबाज श्वेता 12 गेंदों में 19 रन बनाकर 30 के स्कोर पर आउट हो गई। उन्हें राधा ने पवेलियन की राह दिखाई। शुरुआती 6 ओवरों के बाद यूपी का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 30 रन रहा।

विकेट 

यूपी ने नियमित अंतराल में गंवाए विकेट 

इसके बाद यूपी को दूसरा झटका कप्तान हीली के रूप में लगा, जो 63 के टीम स्कोर पर आउट हुई। हीली ने 34 गेंदों में 36 रन की पारी खेली। दिल्ली के स्पिन गेंदबाजों के सामने यूपी के बल्लेबाज परेशान नजर आए और टीम ने 105 के स्कोर तक अपने 6 विकेट खो दिए। इस बीच सिमरन शेख, किरण नवगिरे, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन सस्ते में पवेलियन लौट गए।

मैकग्राथ

ताहलिया मैकग्राथ ने खेली संघर्षपूर्ण पारी 

एक छोर से यूपी के लगातार विकेट गिरते रहे और दूसरे छोर से मैकग्राथ ने कमाल की बल्लेबाजी करके टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया। उन्होंने पारी के 19वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आई जेस जोनासन की जमकर खबर ली और पांचवी और छठी गेंद पर क्रमशः 4 और 6 लगाया। उन्होंने अंतिम ओवर तक बल्लेबाजी करते हुए 30 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 32 गेंदों में नाबाद 58 रन बनाए।

गेंदबाजी 

ऐसी रही दिल्ली की गेंदबाजी 

दिल्ली की ओर से एलिस कैप्सी सबसे सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने अपने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट लिए। जोनासन ने 24 रन देकर 1 सफलता हासिल की। तेज गेंदबाज मरीजन कप्प आज कोई विकेट नहीं ले सकी। उन्होंने अपने 4 ओवरों में 24 रन दिए। अरुंधति रेड्डी ने 2 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें बिना विकेट लिए 18 रन दिए। तेज गेंदबाज शिखा पांडेय कोई विकेट नहीं ले सकी।