यूपी टी-20 लीग: रिंकू सिंह ने खेली तूफानी कप्तानी पारी, टीम को ऐसे दिलाई जीत
यूपी टी-20 लीग के दूसरे संस्करण का रविवार को आगाज हो गया। पहला मैच पहले संस्करण की विजेता टीम काशी रुद्रास और मेरठ मेवरिक्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेरठ की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए काशी को 7 विकेट से हरा दिया। मेरठ के लिए कप्तान रिंकू सिंह ने छोटी, लेकिन तूफानी कप्तानी पारी खेली। उन्होंने छक्का मारकर अपनी टीम को जीत दिलाई और टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया।
रिंकू ने कैसे दिलाई टीम को जीत?
मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए काशी की पूरी टीम 19.2 ओवर में 100 रन पर ढेर हो गई। मेरठ से यश गर्ग सबसे सफल गेंदबाज रहे और 3 विकेट चटकाए। जवाब में मेरठ ने 9 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। स्वास्तिक चिकारा ने 6 छक्कों की मदद से 26 गेंदों में 66 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाजी पर आए रिंकू ने 2 गेंदों में नाबाद 7 रन बनाए। उन्होंने छक्का मारकर टीम को जीत दिलाई।
सोमवार को खेले जाएंगे 2 मुकाबले
यूपी टी-20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं, जिसमें गोरखपुर लायंस, कानपुर सुपरस्टार्स, काशी रुद्रस, नोएडा किंग्स, लखनऊ फाल्कन्स और मेरठ मेवरिक्स शामिल हैं। सोमवार को 2 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला दोपहर 3 बजे से गोरखपुर और नोएडा के बीच खेला जाएगा। इसी तरह दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे लखनऊ और कानपुर के बीच खेला जाएगा। ग्रुप चरण में हर टीम 5-5 मुकाबले खेलेगी। उसके बाद बाद क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, क्वालीफायर-2 और फाइनल सहित प्लेऑफ मुकाबले होंगे।