Page Loader
टी-20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान
बुमराह के लिए द्रविड़ को है उम्मीद (तस्वीर: ट्विटर/ICC)

टी-20 विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के खेलने को लेकर राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

लेखन Neeraj Pandey
Oct 01, 2022
09:54 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल बहुत बड़े संकट से गुजर रही है। जसप्रीत बुमराह चोट के कारण मैदान से बाहर हैं और उनके टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। बुमराह को लेकर कुछ रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जिनमें कहा गया है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। हालांकि, हेडकोच राहुल द्रविड़ इन रिपोर्ट्स से इत्तेफाक नहीं रखते हैं। द्रविड़ ने बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

बयान

आधिकारिक घोषणा होने तक नहीं छोड़ूंगा उम्मीद- द्रविड़

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले से पहले पत्रकारों से बात करते हुए द्रविड़ ने कहा कि फिलहाल जसप्रीत बुमराह केवल वर्तमान सीरीज से ही बाहर हुए हैं। उन्होंने आगे कहा, "अगले कदम के लिए हम आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं। हमें देखना होगा कि आगे क्या होता है। जब तक आधिकारिक तौर पर मुझे यह पता नहीं चल जाता कि वह बाहर हैं तब तक मैं उम्मीद नहीं छोड़ूंगा।"

सौरव गांगुली

गांगुली ने भी दिया था ऐसा ही बयान

द्रविड़ से पहले बुमराह की चोट को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अध्यक्ष सौरव गांगुली भी बयान दे चुके हैं। गांगुली ने कहा, "बुमराह अभी टी-20 विश्व कप से बाहर नहीं हुए हैं। फिलहाल मैं उम्मीद कर रहा हूं कि वह टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे। उनको लेकर फाइनल निर्णय दो-तीन दिनों में लिया जाएगा।" हाल ही में BCCI ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया था कि बुमराह को बैक इंजरी हुई है

मुश्किल

मुश्किल है बुमराह का टी-20 विश्व कप खेलना

तिरुअनंतपुरम में स्कैन कराए जाने के बावजूद बुमराह का बेंगलुरु में ताजा स्कैन कराया गया है। इस स्कैन को बोर्ड के स्वतंत्र डॉक्टर्स देखेंगे और फिर इसकी जानकारी बोर्ड को दी जाएगी। समय की कमी को देखते हुए इस बात की उम्मीद बेहद कम ही है कि बुमराह टूर्नामेंट के लिए फिट हो पाएंगे। भारतीय टीम 06 अक्टूबर को ही टी-20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जाने वाली है।

रिपोर्ट

बुमराह के बारे में क्या रिपोर्ट्स आई थीं?

PTI ने BCCI के एक अधिकारी के हवाले से लिखा था कि बुमराह विश्व कप में किसी भी हालत में नहीं खेल पाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें बैक स्ट्रेस फ्रैक्चर की गंभीर समस्या है। उन्हें इस चोट से उबरने के लिए किसी तरफ की सर्जरी की जरूरत नहीं है, लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वह अगले चार से छह महीने तक मैदान से दूर रहेंगे।