एशिया कप: वनडे में रोहित शर्मा की कप्तानी में कभी नहीं हारी भारतीय टीम, जानिए आंकड़े
एशिया कप 2023 अब सुपर-4 चरण में पहुंच चुका है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच मुकाबले से सुपर-4 का आगाज हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-4 के अपने पहले मैच में 10 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी। इसके बाद टीम का सामना श्रीलंका और बांग्लादेश से होगा। रोहित शर्मा की कप्तानी में एशिया कप (वनडे) में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं हारी है। टीम की कोशिश आगे भी विजयी रथ पर सवार होने की रहेगी।
7 में से 6 मुकाबले जीते
एशिया कप के वनडे प्रारूप में रोहित की कप्तानी में भारत ने 7 मुकाबले खेले हैं। इसमें टीम को 6 में जीत मिली है और 1 बेनतीजा रहा है। एशिया कप 2023 के पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान से टकराई थी। बारिश के चलते यह मुकाबला बेनतीजा रहा था। इसके बार सोमवार, 4 सितंबर को भारत ने नेपाल को 10 विकेट से हराया था। भारत ने एशिया कप 2018 में रोहित की कप्तानी में सभी मुकाबले जीते थे।
एशिया कप 2018 में भारतीय टीम का प्रदर्शन
एशिया कप 2018 में भारत ने अपने पहले मैच में हांगकांग को 26 रन से हराया था। दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को 8 विकेट, तीसरे मैच में बांग्लादेश को 7 विकेट, चौथे मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट और फाइनल में बांग्लादेश को 3 विकेट से हराया था। एशिया कप 2018 में रोहित दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 5 मुकाबलों में 105.67 की औसत और करीब 94 की स्ट्राइक रेट से 317 रन बनाए थे।