अंडर-19 विश्व कप: भारत ने यूगांडा को 326 रनों से हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
अंडर-19 विश्व कप में अपने आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबले में भारतीय टीम ने यूगांडा को 326 रनों के भारी अंतर से हराया है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 405/5 का बड़ा स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में यूगांडा की टीम 79 रन बनाकर ढेर हो गई। इस मैच से पहले ही भारत ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली थी और अब 29 जनवरी को उनका सामना बांग्लादेश से होगा।
इस तरह भारत को मिली जीत
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 40 के स्कोर पर पहला और 85 के स्कोर पर दूसरा विकेट गंवा दिया था। अंगकृष रघुवंशी (144) और राज बावा (162*) की बदौलत भारत ने 405/5 का स्कोर खड़ा किया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूगांडा के लिए केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। भारतीय कप्तान निशांत सिंधु ने सबसे अधिक चार विकेट हासिल किए। दो खिलाड़ी रन आउट हुए।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत द्वारा बनाया गया 405 रनों का स्कोर टूर्नामेंट इतिहास का पांचवां सबसे बड़ा स्कोर हो गया है। टूर्नामेंट का सर्वोच्च स्कोर ऑस्ट्रेलिया ने बनाया है। उन्होंने केन्या के खिलाफ 2002 में 480/6 का स्कोर बनाया था।
अंडर-19 विश्व कप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बने बावा
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए राज बावा ने 108 गेंदों में नाबाद 162 रनों की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने 14 चौके और आठ छक्के लगाए। वह इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम था जिन्होंने 2004 में खेले गए टूर्नामेंट में ढाका में स्कॉटलैंड के खिलाफ नाबाद 155 रन बनाए थे।
अंडर-19 विश्व में रघुवंशी और बावा के नाम हुई तीसरे विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी
रघुवंशी और बावा के बीच तीसरे विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी हुई। दोनों ने ये केवल 138 गेंदों में ही जोड़े थे और इससे यूगांडा की टीम एकदम से बैकफुट पर चली गई थी। अंडर-19 विश्व कप में यह तीसरे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इससे पहले 1998 संस्करण में केन्या की ओर से तीसरे विकेट के लिए नाबाद 175 रनों की साझेदारी हुई थी।