अंडर-19 क्रिकेट: टी-20 मैच में UAE ने नेपाल को सिर्फ 8 रनों पर ऑल आउट किया
क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है और ऐसे ही अविश्वसनीय घटना ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर में नेपाल और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के बीच हुए मैच में देखने को मिली। UAE ने नेपाल को सिर्फ आठ रन पर ऑल आउट कर दिया और सिर्फ गेंदों में ही मैच जीत लिया। नेपाल की पारी को समेटने में UAE की तेज गेंदबाज महिका गौड़ ने अहम भूमिका निभाई।
इस तरह से जीती UAE की टीम
अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर में पहले बल्लेबाजी करते हुए नेपाल का बल्लेबाजी क्रम बुरी तरह से लड़खड़ा गया। UAE की घातक गेंदबाजी के सामने नेपाल की टीम सिर्फ 8.1 ओवर में ही सिमट गई। इस बीच उनके छह बल्लेबाज शून्य पर आउट हो गई। नेपाल के लिए स्नेह महारा शीर्ष स्कोरर (10 गेंदों पर तीन रन) रही। जवाब में UAE के सलामी बल्लेबाजों ने केवल सात गेंदों में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया।
महिका और इंदुजा ने मिलकर लिए आठ विकेट
UAE की तेज गेंदबाज माहिका गौड़ ने सिर्फ दो रन देकर पांच विकेट झटके। वहीं इंदुजा नंदकुमार ने नई गेंद से उम्दा गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए।
अंडर-19 विश्व कप एशिया क्वालीफायर में हिस्सा ले रही हैं ये टीमें
भूटान, नेपाल, थाईलैंड, कतर और UAE इस समय खेले जा रहे टी-20 विश्व कप एशिया क्वालीफायर में हिस्सा ले रहे हैं। इन सबसे विजेता टीम दक्षिण अफ्रीका में जनवरी 2023 में होने वाले ICC अंडर-19 महिला टी-20 विश्व कप के उद्घाटन मैच के लिए अपना स्थान सुनिश्चित करेगी। UAE के खिलाफ करारी शिकस्त झेलने वाली नेपाल ने कतर के खिलाफ एक जीत दर्ज की हुई है। उन्होंने कतर को 79 रनों से हराया था।
जब नागालैंड की टीम सिर्फ दो रन पर ऑल आउट हुई
2017 में एक आधिकारिक 50 ओवर के मैच में नागालैंड की टीम केरल के खिलाफ सिर्फ दो रन पर ऑल आउट हो गई थी। दिलचस्प बात यह है कि वह भी एक अंडर-19 मैच था। नागालैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज मेनका ने एक रन बनाया था, जबकि दूसरा रन वाइड के जरिए आया था। उस मैच में पहला रन छठे ओवर के बाद बना था।