Page Loader
प्रो कबड्डी लीग के वो रिकॉर्ड्स जिनका टूटना है लगभग असंभव

प्रो कबड्डी लीग के वो रिकॉर्ड्स जिनका टूटना है लगभग असंभव

लेखन Neeraj Pandey
Sep 02, 2019
07:43 pm

क्या है खबर?

प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन चल रहा है और अब तक हमने कई खिलाड़ियों द्वारा शानदार प्रदर्शन देखा है। लीग में अब तक कई शानदार रिकॉर्ड बने हैं और कुछ ऐसे भी रिकॉर्ड बने हैं जिनका टूट पाना बेहद मुश्किल है। टीमों और खिलाड़ियों दोनों ने अब तक कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं। एक नजर प्रो कबड्डी के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स पर जिनका टूट पाना लगभग असंभव है।

खिताब

लगातार 3 सीजन खिताब जीतने का पटना का रिकॉर्ड

प्रो कबड्डी लीग में अब तक पटना पाइरेट्स सबसे सफल टीम रही है और उनके नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। लगातार तीन सीजन खिताब जीतने वाली पटना इकलौती टीम है और उनके इस रिकॉर्ड के टूटने की बेहद कम संभावनाएं हैं। इसके अलावा पटना ने सबसे ज़्यादा 4 बार लीग के प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। पटना ने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है और एक में भी उन्हें हार नहीं मिली है।

रेड प्वाइंट

एक मैच और एक रेड में सबसे ज़्यादा प्वाइंट

पांचवें सीजन में पटना के लिए प्रदीप नरवाल आग उगल रहे थे और उन्होंने हरियाणा स्टीलर्स के खिलाफ बेहतरीन रिकॉर्ड बनाया था। प्रदीप ने एक रेड में ही कुल 8 प्वाइंट हासिल किए थे जिसमें 6 टच और 2 ऑल आउट के प्वाइंट शामिल थे। उसी मुकाबले में प्रदीप ने कुल 34 प्वाइंट हासिल किए थे और यह किसी खिलाड़ी द्वारा एक रेड और एक मैच में हासिल कियाा गया सबसे ज़्यादा प्वाइंट है।

सुपर रेड

लीग इतिहास में सबसे ज़्यादा सुपर रेड

एक रेड में तीन या उससे ज़्यादा प्वाइंट हासिल करने पर उसे सुपर रेड कहा जाता है, लेकिन यह कारनामा करना इतना आसान काम नहीं होता है। हालांकि, रिकॉर्ड ब्रेकर प्रदीप नरवाल ने मात्र 96 मैचों में ही 42 सुपर रेड लगा दिए हैं। प्रदीप के बाद दूसरे नंबर पर मौजूद हैं राहुल चौधरी जिनके नाम 112 मैचों में 24 सुुपर रेड दर्ज हैं।

रेडिंग

एक सीजन में सबसे ज़्यादा प्वाइंट और सफल रेड

लीग के चौथे सीजन तक रेडर्स प्वाइंट तो लेते थे, लेकिन पांचवें सीजन में जो हुआ उसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। प्रदीप नरवाल ने पांचवें सीजन में 26 मैचों में 369 प्वाइंट हासिल किए और दूसरे स्थान पर रहने वाले रोहित कुमार से 138 प्वाइंट आगे थे। इसके साथ ही उनके नाम एक सीजन में सबसे ज़्यादा 271 सफल रेड का रिकॉर्ड भी दर्ज है।

डिफेंस

एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट

कबड्डी के खेल में डिफेंस महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन पहले 5 सीजन में रेडर्स ने ज़्यादा नाम कमाया। छठे सीजन से पहले तक एक सीजन में सबसे ज़्यादा टैकल प्वाइंट लेने का रिकॉर्ड सुरेन्दर नाडा के नाम था जिन्होंने पांचवें सीजन में 80 टैकल प्वाइंट लिए थे। छठे सीजन में नितेश कुमार ने 100 टैकल प्वाइंट लेकर रिकॉर्ड बना दिया। नितेश लीग में एक सीजन में 100 टैकल प्वाइंट लेने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं।