विश्व कप के इतिहास के वो बड़े रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है
2019 क्रिकेट विश्व कप 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा। क्रिकेट के इस सबसे बड़े टूर्नामेंट में 10 टीमें खिताब के लिए जंग लड़ेंगी। क्रिकेट में एक फेमस कहावत है कि यहां रिकॉर्ड्स टूटने के लिए ही बनते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स भी बन जाते हैं, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन हो जाता है। आज हम आपको विश्व कप के कुछ ऐसे ही रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें तोड़ना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।
विश्व कप में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा के नाम है। मैक्ग्रा ने 1996 से 2007 विश्व कप के बीच 39 मैचों में 71 विकेट लिए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (68) और तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के वसीम अकरम (55) विकेट हैं। मौजूदा वक्त में कोई भी गेंदबाज़ मैक्ग्रा के आस-पास भी नहीं है। हालांकि, लसिथ मलिंगा (43 विकेट) इस सूची में 7वें नंबर पर हैं।
सबसे ज़्यादा विश्व कप मैच खेलने का रिकॉर्ड
विश्व कप के इतिहास में सबसे ज़्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने 1996 से 2011 के बीच विश्व कप के 46 मैच खेले हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर सचिन तेंदुलकर (45) हैं। विश्व कप के इतिहास में बतौर कप्तान सबसे ज़्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड भी रिकी पोंटिंग के नाम है। पोंटिंग ने विश्व कप में बतौर कप्तान 29 मैच खेले हैं, जिसमें 26 मैचों में उन्हें जीत मिली है।
एक पारी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड
विश्व कप के इतिहास में किसी गेंदबाज़ द्वारा एक पारी में सबसे ज़्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड संयक्त रूप से ग्लेन मैक्ग्रा, एंडी बिचेल, टिम साउथी और विस्ंटन डेविस के नाम है। इन सभी ने विश्व कप के एक मैच में 7-7 विकेट लिए हैं।
विश्व कप के एक मैच में किसी गेंदबाज़ द्वारा सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड
विश्व कप के इतिहास में एक मैच में किसी गेंदबाज़ द्वारा सबसे कम रन देने का रिकॉर्ड भारत के बिशन सिंह बेदी के नाम है। बेदी ने 1975 विश्व कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने कोटे के 12 ओवर में सिर्फ 6 रन दिए थे। (उस वक्त वनडे मैच 60-60 ओवर के होते थे और प्रत्येक गेंदबाज़ 12 ओवर फेंक सकता था) दूसरे नंबर पर रिचर्ड हेडली हैं। हेडली ने अपने कोटे के ओवर में 10 रन दिए थे।
विश्व कप में सबसे ज़्यादा डिस्मिसल्स का रिकॉर्ड
विश्व कप के इतिहास में विकेटकीपर द्वारा सबसे ज़्यादा डिस्मिसल्स का रिकॉर्ड श्रीलंका के कुमार संगाकारा के नाम है। संगाकारा ने 2003 से 2015 विश्व कप के बीच 54 डिस्मिसल्स अपने नाम किए हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट हैं। गिलक्रिस्ट के नाम 52 डिस्मिसल्स हैं। वहीं भारत के एम एस धोनी के नाम 32 डिस्मिसल्स हैं और वह इस लिस्ट में न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मौकुलम के साथ तीसरे नंबर पर हैं।