Page Loader
पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर ने की धोनी की आलोचना, कहा- उनमें दिखी खेल भावना की कमी
एमएस धोनी ने IPL में अब तक 249 मैच खेले हैं (तस्वीर: ट्विटर/@ChennaiIPL)

पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर ने की धोनी की आलोचना, कहा- उनमें दिखी खेल भावना की कमी

May 26, 2023
06:30 pm

क्या है खबर?

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी की 23 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ मैच में अंपायर्स से बहस हुई थी। कारण था अंपायर्स ने मथीशा पथिराना को दूसरा ओवर फेंकने से रोक दिया था क्योंकि उन्होंने मैदान पर पर्याप्त समय नहीं बिताया था। इस पर धोनी अंपायर्स से बहस करने लगे और ओवरों के बीच 4 मिनट बिता दिए। इसके बाद पथिराना ने गेंदबाजी की। अब पूर्व अंपायर डेरिल हार्पर ने धोनी की आलोचना की है।

नियम

जीतने के लिए लोग कुछ भी करेंगे

मिड डे से बातचीत में हार्पर ने कहा, "धोनी के इस बर्ताव के बाद यही कहा जा सकता है कि उनमें खेल भावना की कमी दिखी। कुछ लोग कानून से बड़े हो सकते हैं, यह देखकर निराशा हुई कि लोग जीतने के लिए कुछ भी करने लगते हैं।" हार्पर ने कहा, "उन्होंने पथिराना को 16वां ओवर देने के लिए समय बर्बाद किया। उनके पास गेंदबाजी के लिए अन्य विकल्प थे, लेकिन उन्होंने किसी अन्य गेंदबाज का इस्तेमाल ही नहीं किया।"