शुभमन गिल से युवती ने किया टिंडर मैच का निवेदन, कंपनी ने नागपुर में लगाए होर्डिंग
भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल लगातार चर्चा में बने हुए हैं। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में गिल का बल्ला जमकर बोला और अब वह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट की तैयारी में जुटे हैं। कीवी टीम के खिलाफ आखिरी टी-20 में गिल ने नाबाद शतक लगाया था और इस दौरान एक लड़की ने उनसे टिंडर मैच का निवेदन किया था। अब कंपनी ने उसी फोटो के साथ नागपुर में ढेर सारी होर्डिंग लगवा दी हैं।
क्या है पूरा मामला?
टिंडर ने अपने विज्ञापन में लिखा, "शुभमन इधर तो देख लो।" इन फोटोज को भारतीय गेंदबाज उमेश यादव ने ट्विटर पर शेयर किया है और शुभमन को टैग करते हुए लिखा, "पूरा नागपुर देख रहा है, शुभमन गिल अब तो देख ले।" गिल ने कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में दोहरा शतक लगाया था। इसके बाद आखिरी टी-20 में सर्वोच्च व्यक्तिगत (126*) टी-20 अंतरराष्ट्रीय पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज बने थे।