उमेश यादव ने ज़ाहिर किया दर्द, बोले- टीम से बाहर होने पर आते हैं नकारात्मक विचार
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादव का आठ साल का अंतर्राष्ट्रीय करियर कई उतार-चढ़ाव भरा रहा है। उमेश भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनका टीम से अंदर-बाहर रहना लगा रहता है।
उमेश मानते हैं कि मौजूदा वक्त में भारतीय टीम में बने रहना काफी मुश्किल है, क्योंकि इस वक्त टीम में काफी प्रतिस्पर्धा है।
उमेश ने भारतीय टीम से बाहर रहने पर अपना अनुभव शेयर करते हुए बताया कि यह वक्त काफी बोरिंग होता है।
बयान
टीम से बाहर रहने पर आते हैं नकारात्मक विचार- उमेश
लंबे वक्त से भारतीय टीम से बाहर चल रहे उमेश ने टीम से बाहर रहने के अनुभव को बयां करते हुए कहा, "जब आप टीम से बाहर होते हैं, तो वो समय काफी बोरियत भरा होता है। उस वक्त आपके दिमाग में ऐसे विचार आने लगते हैं, जिनसे आप दूर रहना चाहते हो।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं क्यों नहीं खेल रहा? क्या हो रहा है? खुद को सकारात्मक रखना, कड़ी मेहनत करना और खुद को तैयार रखना मुश्किल होता है।"
उम्मीद
मैं जानता था कि अगर मैं फिट रहा तो मुझे मौका मिलेगा- उमेश
उमेश ने बताया, उन्हें पता था कि अगर वह फिट रहे तो उनको मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा, "मैं जानता था कि अगर मैं फिट रहा तो मुझे मौका मिलेगा। आपको मौके का इंतज़ार करना होगा, क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण वास्तव में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है।"
उन्होंने आगे कहा, "जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और ईशांत शर्मा सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन तेज़ गेंदबाज़ों के वर्क लोड को देखते हुए यह सुनिश्चित था कि हर किसी को मौका मिलेगा।"
प्रदर्शन
जो अच्छा प्रदर्शन करेगा वह टीम का हिस्सा होगा- उमेश
उमेश ने कहा, "हम चारों इस वक्त उस स्तर पर हैं, जहां आप भविष्यवाणी नहीं कर सकते कि कौन तीन खेलेंगे। यह अच्छा है कि हम खिलाड़ियों को रोटेट कर रहे हैं। इससे हम लंबे समय तक खेल में बने रहेंगे और अधिक प्रदर्शन करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "जो अच्छा प्रदर्शन करेगा वह टीम का हिस्सा होगा। सबसे महत्वपूर्ण मौकों का फायदा उठाना है। जब मैं बुमराह, ईशांत और शमी को देखता हूं तो उनसे सीखने की कोशिश करता हूं।"
प्रदर्शन
आप जहां ज्यादा खेलोगे वहां अच्छा प्रदर्शन करोगे- उमेश
उमेश को लेकर अक्सर कहा जाता है कि वह विदेश में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। इस पर उमेश ने कहा, "आप जहां ज्यादा खेलते हो, वहां आप अपनी रणनीति पर अच्छे से अमल करते हो। मैं यह मानता हूं कि कुछ गेंदबाज़ किसी खास जगह अच्छा प्रदर्शन करते हैं। लेकिन अगर आप इंग्लैंड में ज्यादा खेलेंगे, तो वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने विदेश में काफी कम मैच खेले हैं, इसलिए शायद ऐसी धारणा बनी।"
लेखक के विचार
मौके का अच्छा फाय़दा उठाते हैं उमेश यादव
हमारा मानना है कि भले ही उमेश को कम मौके मिलते हैं, लेकिन वह मौके का पूरा फायदा उठाते हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों में उन्होंने 11 और बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट में 12 विकेट लेकर इसे साबित किया है।
टेस्ट क्रिकेट में उमेश ने घर में खेलते हुए 96 और विदेश में खेलते हुए 46 विकेट लिए हैं। विदेश में उमेश ने 4 से ज्यादा की इकॉनमी से रन भी दिए हैं।
जानकारी
उमेश यादव का अंतर्राष्ट्रीय करियर
2011 में टेस्ट डेब्यू करने वाले उमेश यादव ने इस फॉर्मेट के 45 मैचों में 142 विकेट लिए हैं। वहीं 75 वनडे मैचों में उमेश के नाम 106 विकेट भी हैं। साथ ही सात टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उमेश ने नौ विकेट लिए हैं।