Page Loader
वनडे और टी-20 में जगह न मिलने से नाराज़ हैं उमेश यादव, कही ये बड़ी बात

वनडे और टी-20 में जगह न मिलने से नाराज़ हैं उमेश यादव, कही ये बड़ी बात

Jan 19, 2020
02:35 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज़ गेंदबाज़ उमेश यादल लंबे वक्त से वनडे और टी-20 टीम में जगह न मिलने से काफी नाराज़ हैं। भारत के लिए 75 वनडे मैचों में 106 विकेट लेने वाले 32 वर्षीय उमेश चयनकर्ताओं से अपने भविष्य पर क्लैरिटी चाहते हैं। विदर्भ के खिलाफ रणजी मैच खेलने दिल्ली आए उमेश ने कहा कि वह ज्यादा से ज्यादा खेलना चाहते हैं, जिससे वह अपनी लय कायम रख सकें। आइये जानते हैं कि उमेश ने क्या कुछ कहा।

बातचीत

मेरे लिए अगले चार से पांच साल काफी अहम हैं- उमेश यादव

उमेश ने कहा, "वर्कलोड मैनेजमेंट ऐसा संतुलन है, जो आपके लगातार क्रिकेट खेलने पर किया जाता है। लेकिन मेरे मामले में यह उलट है। मैंने पिछले दो सालों में काफी कम क्रिकेट खेला है, इसलिए मेरे ऊपर ऐसा कार्यभार नहीं है।" उन्होंने आगे कहा, "मेरे लिए अगले चार से पांच साल काफी अहम हैं। अगर आप मेरा करियर देखें, तो 2019 और 2018 में मैंने सिर्फ चार-चार टेस्ट खेले। सफेद गेंद से मैंने पिछले साल सिर्फ एक ही मैच खेला।"

डर

उमेश को है IPL 2020 के बाद खाली रहने का डर

उमेश ने कहा, "इस उम्र में मैं जितनी गेंदबाज़ी करूंगा, उतना बेहतर बनूंगा। इसलिए मैं पांच प्रथम श्रेणी मैच खेल रहा हूं, ताकि ज्यादा गेंदबाज़ी कर सकूं।" उन्होंने आगे कहा, "इस साल टी-20 विश्व कप होना है। न्यूजीलैंड दौरे के बाद मेरे पास सिर्फ IPL 2020 होगा और फिर कोई क्रिकेट नहीं। अगर मैं वाइट बॉल क्रिकेट के लिए नहीं चुना गया तो मेरे पास खेलने के लिए कुछ भी नहीं होगा।"

काउंटी

मुझे पिछले साल ग्लूस्टरशायर के लिए काउंटी खेलने की पेशकश मिली थी- उमेश

आप काउंटी क्रिकेट क्यों नहीं खेलते? इस सवाल के जवाब में उमेश ने कहा, "मुझे पिछले साल ग्लूस्टरशायर के लिए काउंटी खेलने की पेशकश मिली थी। वे मुझे सात मैचों में खिलाना चाहते थे। लेकिन तह BCCI की कार्यभार प्रबंधन नीति ने मुझे दो या तीन से ज्यादा मैच खेलने की अनुमति नहीं दी। इसलिए यह कारगर नहीं रहा।" उन्होंने आगे कहा, "इसके साथ ही IPL 2019 के बाद मुझे कुछ हल्की फुल्की चोटें भी थीं।"

इंटरनेशनल क्रिकेट

पिछले तीन साल में सिर्फ 38 इंटरनेशनल मैच खेले हैं उमेश यादव

राइट आर्म तेज़ गेंदबाज़ उमेश पिछले तीन साल में 38 इंटरनेशनल मैच ही खेल सके हैं। 2019 में उमेश को एक भी वनडे मैच खेलने का मौका नहीं मिला। पिछले साल उमेश को चार टेस्ट और एक टी-20 इंटरनेशनल खेलने का मौका मिला। पिछले साल चार टेस्ट में उमेश ने 23 विकेट लिए थे। वहीं एक टी-20 में उन्हें कोई सफलता नहीं मिली थी। 2018 में उमेश को चार और 2017 में नौ वनडे मैच खेलने का मौका मिला था।

करियर

उमेश यादव का इंटरनेशनल करियर

भारत के लिए 2010 में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत करने वाले उमेश यादव ने टेस्ट क्रिकेट के 45 मैचों में 142 विकेट लिए हैं। टेस्ट में उमेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/88 रहा है। इसके साथ ही वनडे क्रिकेट के 75 मैचों में उमेश के नाम 106 विकेट हैं। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल के सात मैचों में उमेश ने नौ विकेट लिए हैं। IPL में उमेश के नाम 119 विकेट हैं। इस लीग में उमेश का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/24 है।